बैंक खाते में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें? जानिए आसान प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और समय सीमा पूरी जानकारी

Authored By: Nishant Singh

Published On: Friday, January 30, 2026

Updated On: Friday, January 30, 2026

Bank Account Mobile Number Change: अपने बैंक खाते में दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ने की आसान प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और समय सीमा की पूरी जानकारी.

Mobile Number Change in Bank Account: बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर आज की बैंकिंग सेवाओं की सबसे अहम कड़ी है. अगर पुराना नंबर बंद हो गया है या आपके पास नहीं है, तो उसे बदलना जरूरी हो जाता है. अच्छी बात यह है कि अब बैंक खातों में दूसरा मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है. ग्राहक एटीएम, नेट बैंकिंग या बैंक ब्रांच जाकर कम समय में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं. जानिए कैसे….

Authored By: Nishant Singh

Updated On: Friday, January 30, 2026

Bank Account Mobile Number Change: आज के समय में बैंक खाता केवल पैसे रखने का जरिया नहीं रह गया है. यूपीआई पेमेंट, ओटीपी वेरिफिकेशन, एटीएम ट्रांजैक्शन, नेट बैंकिंग और हर छोटे-बड़े अपडेट की जानकारी बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही आती है. अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है या आपके पास नहीं है, तो बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. इसलिए बैंक खाते में दूसरा या नया मोबाइल नंबर जोड़ना बेहद जरूरी हो जाता है.

क्या मोबाइल नंबर बदलवाना आज भी मुश्किल है?

कई लोगों को लगता है कि बैंक खाते में दूसरा नंबर जोड़ना झंझट भरा काम है. बैंक जाना पड़ेगा, लाइन में लगना होगा और कई फॉर्म भरने होंगे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. बैंकों ने इस प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार एटीएम, नेट बैंकिंग या सीधे बैंक ब्रांच जाकर आसानी से मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के तरीके

बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने या बदलने के मुख्य रूप से तीन तरीके होते हैं.

  • एटीएम के जरिए
  • नेट बैंकिंग की मदद से
  • होम ब्रांच जाकर

हर तरीका अलग-अलग जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

एटीएम से मोबाइल नंबर कैसे बदलें? (स्टेप-बाय-स्टेप)

अगर आपके पास बैंक का डेबिट कार्ड है, तो एटीएम से नंबर अपडेट करना सबसे आसान तरीका है.

  • एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड डालें
  • अपना एटीएम पिन दर्ज करें
  • स्क्रीन पर “Registration” या “Personal Details” विकल्प चुनें
  • “Mobile Number Registration” या “Change Mobile Number” पर क्लिक करें
  • नया मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • मोबाइल पर आए ओटीपी को मशीन में डालें
  • वेरिफिकेशन पूरा होते ही नंबर अपडेट हो जाएगा

नेट बैंकिंग से मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया

जो ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह तरीका काफी सुविधाजनक होता है.

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • Profile, My Account या Security Settings सेक्शन खोलें
  • “Update Mobile Number” विकल्प चुनें
  • नया मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • ओटीपी या ई-केवाईसी के जरिए वेरिफिकेशन करें
  • सफल वेरिफिकेशन के बाद नंबर अपडेट हो जाएगा

बैंक ब्रांच जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

जो लोग ऑनलाइन या एटीएम का इस्तेमाल नहीं करते, वे सीधे अपनी होम ब्रांच जाकर भी मोबाइल नंबर बदलवा सकते हैं.

  • बैंक ब्रांच से मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म लें
  • फॉर्म में पुराना और नया मोबाइल नंबर भरें
  • आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी लगाएं
  • पासबुक की कॉपी साथ में जमा करें
  • फॉर्म बैंक कर्मचारी को जमा करें

कितने समय में चालू हो जाता है नया मोबाइल नंबर?

फॉर्म जमा होने के बाद बैंक कर्मचारी आपकी जानकारी और हस्ताक्षर की जांच करते हैं. सभी डिटेल्स सही पाए जाने पर नया मोबाइल नंबर बैंक सिस्टम में अपडेट कर दिया जाता है. आमतौर पर 24 से 48 घंटे के भीतर नया नंबर एक्टिव हो जाता है और सभी बैंकिंग अलर्ट उसी नंबर पर आने लगते हैं.

मोबाइल नंबर अपडेट करते समय रखें ये जरूरी बातें

  • नया मोबाइल नंबर चालू और आपके पास होना चाहिए
  • ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है
  • अपडेट के बाद एक बार ट्रांजैक्शन करके चेक जरूर करें
  • यूपीआई और नेट बैंकिंग ऐप में भी नंबर अपडेट करें

यह भी पढ़ें :- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं? विदेश में ड्राइविंग से पहले जान लें पूरी प्रक्रिया, फीस और वैलिडिटी

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण