Special Coverage
अब IIT के प्रोफेसर का है जिम्मा, NEET परीक्षा का खालेंगे राज
अब IIT के प्रोफेसर का है जिम्मा, NEET परीक्षा का खालेंगे राज
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, July 22, 2024
Updated On: Monday, July 22, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नया आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने NEET (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा पर IIT पैनल से राय मांगी है और विशेष रूप से उन प्रश्नों की जांच करने के लिए कहा है जिनके दो संभावित उत्तर हैं। यह कदम उन विवादों और असंतोषों के समाधान के लिए उठाया गया है जो NEET परीक्षा के परिणाम और प्रश्नों को लेकर उठे हैं।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Monday, July 22, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG परीक्षा में एक विशेष प्रश्न के सही उत्तर को लेकर विशेषज्ञों का एक पैनल बनाने के लिए IIT दिल्ली को निर्देश दिया है। कोर्ट ने पैनल से मंगलवार दोपहर तक अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
NEET मामले पर एडवोकेट श्वेतांक सैलकवाल का कहना है कि NTA ने हमें डेटा उपलब्ध कराया, उसमें अनियमितताओं को कोर्ट के सामने चिह्नित किया गया है। हम दर्शाना चाहते हैं कि (NEET)पेपर लीक हुआ था और ये निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि किस स्तर पर पेपर लीक हुआ है। इसलिए पेपर दोबारा होना चाहिए। इसपर आज सुनवाई हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने IIT दिल्ली के निदेशक को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक परीक्षा में एक प्रश्न के सही उत्तर पर राय बनाने के लिए संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम गठित करने को कहा। कुछ छात्रों ने प्रश्न के दो विकल्पों के लिए अंक देने के NTA के फैसले को चुनौती दी। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले मामले की सुनवाई कल यानी 23 जुलाई को जारी रहेगी।
भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ 5 मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। सुनवाई के दौरान 711 अंक पाने वाले एक याचिकाकर्ता के वकील ने परीक्षा में एक प्रश्न को चुनौती दी जिसमें अस्पष्ट विकल्प थे।
भाजपा(BJP) नेता ने कही ये बात
NEET मुद्दे पर तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने कहा, “SC ने भी इस तथ्य का उल्लेख किया है कि जो कुछ भी हुआ वह एक स्थानीय मुद्दा था और इसे नियंत्रित किया गया था। तमिलनाडु के विपक्षी सदस्यों को यह समझने की जरूरत है कि NEET से पहले यहां परीक्षा कैसे आयोजित की गई थी… राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया है और सुधार लाए जाएंगे।”