बॉलीवुड किड्स से अलग राह पकड़ी अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने, आइआइएम अहमदाबाद से करेंगी स्पेशल एमबीए
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Monday, September 2, 2024
Last Updated On: Monday, September 2, 2024
बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में ही नाम एवं पहचान कमाने के सपने देखते हैं। लेकिन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Superstar Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) हमेशा से कुछ अलग करने की इच्छा रखती थीं। श्वेता बच्चन और उद्योगपति निखिल नंदा की बेटी नव्या का अपना एक स्टार्ट अप है। वे पिता के पारिवारिक बिजनेस में भी गहरी रुचि लेती हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब उन्होंने आइआइएम अहमदाबाद के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (बीपीजीपी) एमबीए में दाखिला लिया है।
Authored By: अंशु सिंह
Last Updated On: Monday, September 2, 2024
इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की पोस्ट एवं तस्वीरें
26 वर्षीय नव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट करके यह खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘सपने सच होते हैं। अगले दो साल…महान लोगों और शिक्षकों के साथ! ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (बीपीजीपी) क्लास ऑफ 2026।‘ उनकी तस्वीरों में आइआइएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) का कैंपस और उनके नए दोस्त नजर आ रहे हैं। नव्या की इस पोस्ट पर श्वेता बच्चन, सुहाना खान, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, सोनाली बेंद्रे ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। नव्या दो साल के लिए अहमदाबाद में ही रहेंगी। ज्यादातर बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चे पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं। लेकिन नव्या नवेली नंदा का भारत के टॉप इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर अपनी मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है।
मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि
दरअसल, इस दाखिले को लेकर काफी विवाद भी हुआ है। लोगों ने कहा कि नव्या ने किसी स्पेशल कोटे के तहत यह दाखिला लिया। लेकिन आइआइएम अहमदाबाद की एसोसिएट प्रोफेसर प्रोमिला अग्रवाल (Associate Professor Promila Agarwal) ने एक्स पर पोस्ट कर साफ कर दिया कि नव्या को उनकी काबिलियत के बल पर दाखिला मिला है। वे लिखती हैं, ‘नव्या की सीवी सॉलिड है। उसके लिए कैट क्लियर करने की जरूरत नहीं, बल्कि तारीफ करनी होगी कि उन्होंने इतने मुश्किल कोर्स को चुनने का साहस दिखाया।‘ नव्या की शैक्षणिक पृष्ठभूमि काफी मजबूत रही है। उन्होंने अमेरिका के फोर्डहैम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं यूएक्स डिजाइन में डिग्री हासिल की है। इसके अलावा वे एक सोशल एंटरप्रेन्योर हैं और प्रोजेक्ट नवेली नाम से एक गैर-सरकारी संगठन चलाती हैं।
(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)