SSC SI in Delhi Police Final Result: दिल्ली पुलिस SI 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
Authored By: Nishant Singh
Published On: Tuesday, October 21, 2025
Updated On: Tuesday, October 21, 2025
SSC SI in Delhi Police Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आखिरकार दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह खबर उन हजारों उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम है, जिन्होंने कठिन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल प्रक्रिया पूरी की. उम्मीदवार अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट उनके मेहनत और संघर्ष का परिणाम है और दिल्ली पुलिस में करियर बनाने का सुनहरा अवसर पेश करता है.
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Tuesday, October 21, 2025
SSC SI in Delhi Police Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आखिरकार दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह उन हजारों उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है, जिन्होंने इस परीक्षा की तैयारी में कई महीने मेहनत की और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया. उम्मीदवार अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.
मेडिकल परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार
दिल्ली पुलिस SI भर्ती में मेडिकल परीक्षा के लिए कुल 22,244 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें 20,283 पुरुष और 1,885 महिला उम्मीदवार शामिल थे. हालांकि, कुछ न्यायालयी आदेशों और उम्मीदवारों की परीक्षा से वंचित होने के कारण, अंततः 22,246 उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए शामिल किया गया. मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया (DME/RME और DV) 15 सितंबर से 27 सितंबर, 2025 तक आयोजित की गई. यह प्रक्रिया उम्मीदवारों के चयन में अंतिम और निर्णायक चरण साबित हुई.
SSC SI फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें
उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध “Results/रिजल्ट” लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर “Delhi Police SI Final Result 2024” लिंक चुनें.
- खुली हुई PDF फाइल में अपना रोल नंबर खोजें.
- फाइल डाउनलोड करके अपनी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें, भविष्य में काम आएगी.यह प्रक्रिया बेहद आसान है और उम्मीदवार अपनी योग्यता का परिणाम तुरंत देख सकते हैं.
SSC SI पेपर-2 रिजल्ट भी पहले ही जारी
SSC ने पहले ही 8 अगस्त, 2025 को SI पेपर-2 परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया था. इस पेपर की परीक्षा 8 मार्च, 2025 को आयोजित की गई थी. इसके अलावा, 59 अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए पेपर-2 की परीक्षा 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी. यह रिजल्ट भी फाइनल चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाता है.
भविष्य के अपडेट के लिए वेबसाइट नियमित चेक करें
SSC समय-समय पर भर्ती प्रक्रिया और चयन के बाद अद्यतन जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराता रहता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में किसी भी महत्वपूर्ण सूचना और नोटिफिकेशन के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से विजिट करें. इससे वे मेडिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अन्य चयन प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी समय रहते प्राप्त कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें :- DU Vice-Chancellor Internship Scheme क्या है? जानें आवेदन प्रक्रिया एवं स्टाइपेंड
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।