UP Board Result 2025 Updates: कैसे देखें 10वीं-12वीं का रिजल्ट, नोट करें चेक करने का Step-By-Step तरीका
UP Board Result 2025 Updates: कैसे देखें 10वीं-12वीं का रिजल्ट, नोट करें चेक करने का Step-By-Step तरीका
Authored By: JP Yadav
Published On: Friday, April 25, 2025
Updated On: Friday, April 25, 2025
UP Board Result 2025 Updates: छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Friday, April 25, 2025
UP Board Result 2025 Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट शुक्रवार ( 25 अप्रैल, 2025) को 12 बजे के बाद जारी कर दिया. शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) की ओर से घोषित परिणाम में हाई स्कूल में 90.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 छात्र पास हुए. इस बार रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है, जहां छात्र डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड सचिव भगवती सिंह की मानें तो इस बार पहली बार tear-resistant और वाटरप्रूफ मार्कशीट्स भी मिलेंगी. इसके साथ ही परिणाम के बाद अगर कोई छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो रीचेकिंग या स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेगा.
कैसे देखें अपना परिणाम?
- Step1: पहले अपने एडमिड कॉर्ड को तलाश लें, जिससे रिजल्ट आसानी से चेक कर सकें.
- Step2: आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.results.digilocker.gov.in को ओपन करें.
- Step3: अब वेबसाइट के होमपेज पर जाएं.
- Step4: दाहिने तरफ दिए गए ‘Exam Result’ या ‘परीक्षाफल’ टैब पर क्लिक करें.
- Step5: ‘UP Board 10th Result 2025’ या ‘UP Board 12th Result 2025’ पर क्लिक करें.
- Step6: यहां पर मांगी गई जानकारी जैसे जनपद, परीक्षा वर्ष, अनुक्रमांक (Roll Number) समेत हर जानकारी भरनी होगी.
- Step7: सारी जानकारी भरने के बाद “VIEW RESULT” बटन पर क्लिक करना होगा,
- Step8: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.
कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?
- Step1: छात्र-छात्राएं डिजिलॉकर पोर्टल (results.digilocker.gov.in) से भी अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
- Step2: डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें.
- Step3: रिजल्ट देखने के लिए समय से पहले वेबसाइट पर विजिट करें.
- Step4: यहां छात्र रोल नंबर व अन्य विवरण तैयार रखें ताकि किसी तकनीकी दिक्कत से बचा जा सके.
कैसे करें मार्कशीट डाउनलोड
- Step1: वेबसाइट पर छात्र डिजिलॉकर पर रोल नंबर और जन्म तिथि भरें
- Step2: इंटर के छात्रों को रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करना होगा.
- Step3: फिजिकल मार्कशीट्स भी मिलेंगी
- Step4: डिजिटल सुविधा के साथ-साथ, स्कूलों के ज़रिए पारंपरिक फिज़िकल मार्कशीट्स भी दी जाएंगी.
- Step5: ये tear-resistant और waterproof होंगी, जिससे वे ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित रहेंगी.
24 फरवरी से 12 मार्च को आयोजित हुई थी परीक्षा
यहां पर बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. इसके बाद 19 मार्च से 2 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया गया, जो प्रदेश भर के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुआ. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मात्र 12 कार्य दिवसों में सफलतापूर्वक पूरी की गईं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।