Delhi Saree Fair 2025: 150 वैरायटी की साड़ी, कीमत होगी 1000 से शुरू, जानिये एंट्री और टाइमिंग समेत पूरी डिटेल
Delhi Saree Fair 2025: 150 वैरायटी की साड़ी, कीमत होगी 1000 से शुरू, जानिये एंट्री और टाइमिंग समेत पूरी डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Saturday, April 12, 2025
Updated On: Saturday, April 12, 2025
Delhi Saree Fair 2025: दिल्ली में मेला रफी मार्ग पर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में साड़ियों का मेला (Saree Fare in Delhi) लगा हुआ है, जो 20 अप्रैल तक चलेगा.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Saturday, April 12, 2025
Delhi Saree Fair 2025: महिला का अहम पहनावा साड़ी भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है. भारतीयता के संदर्भ में कहें तो यह महिलाओं की पहचान और गरिमा का भी प्रतीक है. शादी समारोह, त्योहार और धार्मिक समारोह के दौरान महिलाएं और युवतियां साड़ी पहनती हैं. साड़ी की विविधता और रंग-रूप महिलाओं/युवतियों को अपनी सुंदरता और शैली दिखाने का मौका देते हैं. अगर आप भी साड़ियों की शौकीन हैं तो देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार (12 अप्रैल, 2025) से साड़ियों का मेला लग चुका है. इसमें 150 से ज्यादा वैरायटी की साड़ियां उपलब्ध हैं. इस स्टोरी में जानेंगे कि किस जगह पर मेला लगा है और क्या टाइमिंग रहेगी.
कांस्टीट्यूशन क्लब में लगा साड़ियों का मेला
दिल्ली में रफी मार्ग पर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में साड़ियों का मेला (Saree Fare in Delhi) लगा है. यहां पर विजिट करके आप साड़ियों के बारे में बारीक से बारीक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहें तो यहां से खरीदारी भी कर सकती हैं. अगर आप किसी पार्टी या शादी में शामिल हो रही हैं और इस खास मौके पर बेस्ट डिजाइनर साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं तो आप यहां से साड़ी खरीद सकती हैं.
कैसे होगी एंट्री How will the entry be made
साड़ी में किसी भी महिला या युवती का लुक सुंदर और स्टाइलिश रॉयल नजर आता है और कई सारे खास मौकों पर महिलाएं साड़ी ही स्टाइल करना पसंद करती हैं. अगर आप भी दिल्ली के रफी मार्ग पर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में साड़ियों के मेले में शिरकत करना चाहती हैं तो आपका स्वागत है. यहां पर एट्री बिल्कुल फ्री रहेगी.
1000 रुपये से होगी साड़ी की कीमत शुरू
दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 12 अप्रैल से शुरू हुए साड़ियों के मेले में 150 से अधिक डिजाइन साड़ियों की वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी. यहां पर बिकने वाली साड़ियों की कीमत 1000 से लेकर लाखों तक होंगी. यह मेला 20 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है.
क्या है टाइमिंग ? What is the timing?
इस मेले में एंट्री की कोई फीस नहीं है. यह मेला नई दिल्ली के रफी मार्ग पर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया जा रहा है. यहां पर टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक होगी. यहां पर पहुंचना बहुत आसान है. आप इस साड़ी मेले में पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से जा सकते हैं. कनॉट प्लेस समेत दिल्ली के अन्य स्थानों से यहां पर पहुंचना बहुत आसान है.
किस वैरायटी की साड़ियां मिलेंगी यहां
दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 12 अप्रैल से शुरू हुए साड़ियों के मेले में यूपी समेत कई राज्यों की अपनी अलग-अलग साड़ियां उपलब्ध हैं. यहां पर उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ी, तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी, महाराष्ट्र की पैठवी साड़ी, राजस्थान व गुजरात की बांधनी साड़ी खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।