Modern Sharara Suit Design: रमजान से लेकर ईद के लिए भी परफेक्ट रहेंगे शरारा के ये 5 लेटेस्ट डिजाइन्स, पहनकर दिखेंगी हूर की परी
Modern Sharara Suit Design: रमजान से लेकर ईद के लिए भी परफेक्ट रहेंगे शरारा के ये 5 लेटेस्ट डिजाइन्स, पहनकर दिखेंगी हूर की परी
Authored By: Pooja Attri
Published On: Saturday, March 1, 2025
Updated On: Saturday, March 1, 2025
Modern Sharara Suit Design: आज हम आपके लिए बी टाउन से इन्सपायर्ड ऐसे लेटेस्ट शरारा सूट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी ईद के खास मौके पर बेहद खूबसूरत और शानदार लुक अचीव कर सकेंगी.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Saturday, March 1, 2025
Modern Sharara Suit Design: रमजान के पाक महीने की शुरुआत होने वाली है. इसके साथ ही ईद की भी तैयारियां शुरू हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप रमजान या फिर ईद पर पहनने के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश सूट डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो आज हम आपके लिए बी टाउन से इन्सपायर्ड ऐसे लेटेस्ट शरारा सूट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी ईद के खास मौके पर बेहद खूबसूरत और शानदार लुक अचीव कर सकेंगी. आइए देखें ट्रेंडी शरारा सूट डिजाइन्स.
रफल शरारा सूट (Ruffle Sharara Suit)

Modern Sharara Suit Design
अगर आप शरारा सूट की किसी डिफरेंट वैराइटीज की तलाश में हैं तो मौनी रॉय का यह बेज रफल शरारा सूट बेस्ट ऑप्शन है. सेक्विन वर्क वाले इस स्टाइलिश शरारा सूट को एक्ट्रेस में गोल्डन नेकपीस और मैचिंग चांदबाली के साथ वियर किया, जिसमें वह हमेशा की तरह गॉर्जियस नजर आ रही थीं. पेस्टल कलर के ऐसे सूट डिजाइन्स रमजान में पहनने के लिए परफेक्ट होते हैं.
नेट शरारा सूट (Net Sharara Suit)

Modern Sharara Suit Design
रमजान में अगर आप रॉयल शरारा पहनकर तैयार होना चाहती हैं तो करीना कपूर का यह नेट का शरारा सूट शानदार लुक देने का काम करेगा. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस शॉर्ट कुर्ती शरारा को एक्ट्रेस ने ग्रीन हैवी चोकर और लॉन्ग मैचिंग ईयररिंग्स के साथ स्टाइल किया, जिसमें बेबो किसी महारानी की तरह पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
वेलवेट शरारा सूट (Velvet Sharara Suit)

Modern Sharara Suit Design
आलिया भट्ट का यह महरून वेलवेट शरारा सूट भी रमजान के पाक महीने में पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन हैं. इस स्ट्रेपी स्टाइलिश शरारा को एक्ट्रेस ने गोल्डन चांदबाली, मिमिनल मेकअप और स्लीक हेयर बन के साथ कैरी किया, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस नजर आ रही थीं. अगर आप भी रमजान में स्टाइल के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती तो आलिया के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं.
बनारसी शरारा सूट (Banarasi Sharara Suit)

Modern Sharara Suit Design
बनारसी फैब्रिक लुक को रॉयल टच देन का काम करता है. ऐसे में अगर आप रमजान के दिनों में रॉयल और क्लासी लुक अचीव करना चाहती हैं तो अदिति राव का यह वाइव्रेंट पिंक बनारसी सूट बेहतरीन विकल्प है. एक्ट्रेस ने अपनी लुक को सिंपल रखते हुए सूट के साथ रेड चोकर कैरी किया, जिसमें वह हेमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
चिकनकारी शरारा सूट (Chikankari Sharara Suit)

Modern Sharara Suit Design
चिकनकारी सूट हमेशा से ही एलिगेंट और सोबल लुक के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में रमजान के लिए आप नोरा फतेही के इस लेमन चिकनकारी सूट से आइडिया ले सकती हैं. इस एम्ब्रॉयडरी सूट को एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल अंदाज में कैरी किया है, जिसमें वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं. नोरा ने अपने लुक को सिल्वर झुमके और सटल मेकअप के साथ पूरा किया.
यह भी पढ़ें: Best White Kurta Set: स्टाइल के साथ मनाएं होली का त्योहार, पहनें ऐसे 5 खूबसूरत और स्टाइलिश White कुर्ता सेट
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।