ईद पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Reem Shaikh जैसे खूबसूरत सूट डिजाइन्स
ईद पर दिखेंगी चांद का टुकड़ा, पहनें Reem Shaikh जैसे खूबसूरत सूट डिजाइन्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Tuesday, March 4, 2025
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
Reem Shaikh: आज हम आपके लिए एक्ट्रेस रीम शेख के कुछ ऐसे सूट लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप ईद पार्टी पर तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं. आइए देखें एक्ट्रेस का शानदार सूट कलेक्शन.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Tuesday, March 4, 2025
Reem Shaikh Suit Looks: रीम शेख टीवी जगत की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वह ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ‘तुझसे है राबता’ जैसे कई फेमस सीरिल्स में काम कर चुकी हैं. वह खूबसूरत ही नहीं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी कमाल का है. खासकर, रीम एथिनिक वियर में स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हैं. अगर आप चाहें तो ईद पार्टी के लिए रीम से सूट आइडिया ले सकती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक्ट्रेस रीम शेख के कुछ ऐसे सूट लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आप ईद पार्टी पर तैयार होने के लिए आइडिया ले सकती हैं. आइए देखें एक्ट्रेस का शानदार सूट कलेक्शन.
पिस्ता ग्रीन सूट (Pista Green Suit)

Reem Shaikh Suit Looks
ईद पार्टी के लिए अगर आप किसी एलिगेंट सूट डिजाइन की तलाश में हैं तो एक्ट्रेस रीम शेख का यह पिस्ता ग्रीन अनारकली परफेक्ट लुक देने का काम करेगा. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने पर्पल कलर के दुपट्टे के साथ वियर किया, जिसमें रीम बेहद सोबल पोज देती हुई नजर आ रही हैं. अपनी लुक को सिंपल रखते हुए रीम ने गोल्डन चांदबाली, मिनिमल मेकअप और खुले बालों का सहारा लिया.
व्हाइट सूट (White Suit)

Reem Shaikh Suit Looks
व्हाइट कलर भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ऐसे में अगर आप ईद पार्टी पर व्हाइट सूट पहनना चाहती हैं तो रीम के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने व्हाइट फुलस्लीव्स अनारकली को नेट के गोल्डन दुपट्टे के साथ स्टाइलिश किया. इस सूट में रीम की बेहद हसीन नजर आ रही हैं. अपने लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग झुमके, मांगटीका, मिनिमल मेकअप और खुले बालों का सहारा लिया.
पर्पल सूट (Purple Suit)

Reem Shaikh Suit Looks
ईद पर अगर आप डार्क कलर के कोई आउटफिट पहनना चाहती हैं तो रीम शेख का यह पर्पल सूट बेहतरीन लुक दे सकता है. साटन फैब्रिक वाले इस गोल्डन एम्ब्रॉयडरी सूट को एक्ट्रेस ने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया. इस सूट में रीम बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. वहीं, नो एक्सेसरीज, मिनिमल मेकअप और खुले बालों से रीम ने अपनी लुक को पूरा किया.
मिरर वर्क सूट (Mirror Work Suit)

Reem Shaikh Suit Looks
मिरर वर्क फैब्रिक इन दिनों काफी चलन में हैं. ऐसे में अगर आप ईद के अवसर पर ट्रेंडी लुक अचीव करना चाहती हैं तो रीम का यह व्हाइट मिरर वर्क सूट शानदार ऑप्शन है. फुल स्लीव्स वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने पिंक कलर के ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ स्टाइल किया. इस सूट में रीम एकदम पटाखा दिख रही थीं. वहीं, ऑक्सीडाइज्ड झुमके, लाइट मेकअप और खुले बालों ने एक्ट्रेस की खूबसूरती को और बढ़ाया.
येलो सूट (Yellow Suit)

Reem Shaikh Suit Looks
येलो कलर के इस ऑर्गेंजा सूट में एक्ट्रेस रीम शेख किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं. व्हाइट कढ़ाई वर्क वाले इस सूट को एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टे और पर्ल लटकन वाले ट्रेडिशनल इयररिंग्स के साथ पहना. वहीं, मिनिमल मेकअप, ओपन कर्ली हेयर स्टाइल ने एक्ट्रेस की लुक को और अट्रैक्टिव बनाया. एक्ट्रेस की यह खूबसूरत लुक ईद के मौके पर रीक्रिएट की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: इफ्तार पार्टी में जब पहनकर जाएंगी Jannat Zubair जैसे यूनीक सूट डिजाइन्स तो दिखेंगी जरा हटके!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।