Special Coverage
Metro में सफर करना हुआ महंगा, 50 प्रतिशत बढ़ गया किराया; फटाफट नोट करें किसे और कितनी मिलेगी छूट
Metro में सफर करना हुआ महंगा, 50 प्रतिशत बढ़ गया किराया; फटाफट नोट करें किसे और कितनी मिलेगी छूट
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, February 9, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
bengaluru namma metro fare hike : बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) ने किराया मेट्रो रेल किराये में लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है. इससे बेंगलुरू में अब मेट्रो में सफर करना बहुत महंगा हो गया है.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 10, 2025
Bengaluru namma metro fare hike : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में रहते हैं या फिर इस शहर में बतौर पर्यटक घूमना-फिरना चाहते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है, क्योंकि बेंगलुरू मेट्रो रेल में सफर करना महंगा हो गया है. बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Bangalore Metro Rail Corporation Limited) ने किराया निर्धारण समिति की सिफारिश पर मेट्रो रेल किराये में करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी है. रविवार सुबह से बेंगलुरू मेट्रो रेल में सफर के लिए लोगों को टिकट के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है.
बेंगलुरू मेट्रो रेल के किराये में 50% की बढ़ोतरी Bengaluru Namma Metro News
बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (बीएमआरसीएल) का इस बारे में कहना है कि भीड़भाड़ और सामान्य समय के लिए अलग-अलग किराया भी लागू कर दिया है. अधिकतम किराया 60 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है. यह किराया रविवार (9 फरवरी, 2025) से चुकाना भी पड़ रहा है.
BMRCL ने कहा है कि किराया निर्धारण समिति ने 16 दिसंबर, 2024 को संशोधित किराया ढांचे की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. मेट्रो रेलवे ओएंडएम अधिनियम की धारा 37 के अनुसार कि किराया निर्धारण समिति द्वारा की गई सिफारिशें मेट्रो रेलवे प्रशासन के लिए बाध्यकारी होंगी. इसमें कहा गया कि बीएमआरसीएल बोर्ड की उचित मंजूरी के साथ संशोधित किराया रविवार (9 फरवरी, 2025) से लागू होगा.
किराये में 5 रुपये से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी
BMRCL ने बेस प्राइस (2 किमी तक) को 10 रुपये पर बरकरार रखा है. वहीं, सभी दूरी स्लैब पर किराए में 5 रुपये से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. 20 किमी से 30 किमी की लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी. वह इसलिए क्योंकि उन्हें मेट्रो ट्रेन से अपनी दैनिक यात्रा पर 50 फीसदी अधिक खर्च करना होगा. बढ़ोतरी के कारण, मदावरा से सेंट्रल सिल्क बोर्ड जंक्शन तक यात्रा करने वाले यात्री को रविवार से 180 रुपये देने होंगे, जबकि आज यह 120 रुपये था.
बढ़ोतरी का बचाव करते हुए BMRCL ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मद्रास हाई कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस आर थरानी की अध्यक्षता वाली फेयर फिक्सेशन कमेटी (एफएफसी) ने किराया संशोधन की सिफारिश करते समय सामर्थ्य और वित्तीय स्थिरता के बीच एक अच्छा संतुलन बनाया है. एफएफसी ने 16 दिसंबर को भारत और विदेशों में मेट्रो किराया स्ट्रक्चर की गहन समीक्षा के बाद किराया वृद्धि का प्रस्ताव दिया था.
जान लें अपने अपने काम की बात
- स्मार्ट कार्ड पर दी जा रही 5 प्रतिशत की छूट जारी है.
- दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 5 प्रतिशत की छूट रहेगी.
- सप्ताह के दिनों में रात 9 बजे से बंद होने के समय के दौरान मेट्रो ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट है.
- स्मार्ट कार्ड धारकों को सभी रविवार और 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर जैसे राष्ट्रीय अवकाशों पर पूरे दिन 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.
- छूट का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपने स्मार्ट कार्ड में कम से कम 90 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा.
नम्मा मेट्रो के नाम से भी जानी जाती है बेंगलुरू मेट्रो रेल
गौरतलब है कि बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने बेंगलुरू मेट्रो का निर्माण किया है. दरअसल, यह एक रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है, जिसे नम्मा मेट्रो के नाम से भी जाना जाता है. नम्मा मेट्रो में सफर करने वाले टिकट के साथ-साथ स्मार्ट कार्ड का भी उपयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें : Surajkund Mela 2025 के लिए घर बैठे कैसे बुक करें टिकट, यहां जानिए जगह, टाइमिंग, टिकट की कीमत समेत अन्य डिटेल