Special Coverage
क्या राहुल गांधी लंदन में तारिक रहमान से मिले थे, भाजपा मांग रही जवाब
क्या राहुल गांधी लंदन में तारिक रहमान से मिले थे, भाजपा मांग रही जवाब
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Sunday, August 11, 2024
Last Updated On: Sunday, August 11, 2024
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार का विवाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के भगोड़े बेटे तारिक रहमान और उनके बीच लंदन में हुई मुलाकात से जुड़ा है।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Last Updated On: Sunday, August 11, 2024
बांग्लादेश में हिंसक (Violence in Bangladesh) संघर्ष और तख्तापलट के साथ कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम जुड़ रहा है। बांग्लादेश के एक वरिष्ठ पत्रकार ने राहुल गांधी का नाम लेकर कई खुलासे किए हैं। इस वरिष्ठ पत्रकार ने आरोप लगाया है कि भारत के कांग्रेस नेता राहुल गांधी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के भगोड़े बेटे तारिक रहमान से कुछ समय पहले लंदन में मुलाकात की थी। इस मुलाकात में दोनों के बीच बांग्लादेश में हिंसा फैलाने आदि पर चर्चा हुई थी। बांग्लादेशी पत्रकार के इस आरोप के बाद देश में राजनीति गरमा गई है। भाजपा के नेता और प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से सपष्टीकरण मांग रहे हैं।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर किसने लगाया आरोप
राहुल गांधी पर बांग्लादेश के जिस वरिष्ठ पत्रकार ने आरोप लगाया है, उनका नाम सलाहुद्दीन शोएब चौधरी है। सलाहुद्दीन शोएब चौधरी बांग्लादेशी अखबार ‘ब्लिट्ज़’ के संपादक हैं। वे आज भारत के एक हिन्दी न्यूज चैनल पर डिबेट पैनालिस्ट के रूप में बात कर रहे थे। डिबेट में ही सलाहुउद्दीन चौधरी ने खुलासा किया कि लंदन में राहुल गांधी और तारिक रहमान के बीच हुई गुप्त बैठक बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हुई थी। उन्होंने इससे भी बाद आरोप यह लगाया कि यह बैठक अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी। चूंकि आरोप लगाने वाला वरिष्ठ पत्रकार बांग्लादेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र का संपादक है, इसलिए भारत में हंगामा मचना स्वभाविक है।
राहुल गांधी पर क्या-क्या आरोप लगे
सलाहुद्दीन शोएब चौधरी (Salahuddin Shoaib Chowdhury) का दावा है पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे तारिक रहमान के साथ हुई उस बैठक में ही राहुल गांधी ने इस बात पर अपनी सहमति दी। इसमें बांगलादेश में हिंसा फैलाना और शेख हसीना को तख्तापलट कर हटाना था। उनका कहना है कि तारिक खान बांग्लादेश में भगोड़ा है। बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार उसके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से संपर्क में थी। उन पर बांग्लादेश में कई लोगों की हत्या के दोषारोपी हैं। कोर्ट ने उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है। ऐसे व्यक्ति से राहुल गांधी की मुलाकात खुद व खुद कई सवालों को जन्म देती है।
भाजपा (BJP) ने मांगा स्पष्टीकरण
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर लगाया आरोप बहुत गंभीर है। इन पर आरोप किसी छोटे पत्रकार ने नहीं लगाया है। बांग्लादेश के एक संपादक ने यह आरोप लगाया है। यदि राहुल गांधी और तारिक रहमान के बीच मीटिंग्स हुई है तो कांग्रेस पार्टी को तुरंत उस बैठक के एजेंडे को स्पष्ट करना चाहिए। यदि उन पर लगा आरोप सही है तो राहुल गांधी भी बांग्लादेश में सैकड़ों हत्यों के जिम्मेवार हैं। वहां बड़ी संख्या के हिंदू परिवारों की हत्या हुई, उनकी महिलाओं के साथ रेप हुआ, उनके घर, व्यापार को लूटा गया, इस सबके लिए राहुल गांधी भी दोषी हैं।
तारिक रहमान (Tariq Rahman) कौन है?
तारिक रहमान बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और वहां के 7वें राष्ट्रपति जियाउर रहमान के बेटे हैं। रहमान ने 1988 में बीएनपी अपने राजनीतिक सफर को शुरू किया। 1991 के आम चुनाव में उन्होंने अपनी मां के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तारिक 21 अगस्त 2004 को अवामी लीग की रैली पर ग्रेनेड फेंकने के मास्टरमाइंड है। इसमें महिला अवामी लीग की अध्यक्ष और दिवंगत राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान की पत्नी इवी रहमान सहित 24 नेता और कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी। इस हमले का दोषी मानते हुए अदालत ने तारिक रहमान को 10 अक्टूबर 2018 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद रहमान इलाज का बहाना बनाकर लंदन भाग गए। तब से वह लंदन में ही रह रहा है।