Special Coverage
मणिपुर में बड़े गिरफ़्तारी के बाद हड़कंप: अरम्बाई टेंगोल के 6 सदस्य और उग्रवादी कैडर दबोचे गए
मणिपुर में बड़े गिरफ़्तारी के बाद हड़कंप: अरम्बाई टेंगोल के 6 सदस्य और उग्रवादी कैडर दबोचे गए
Authored By: Nishant Singh
Published On: Wednesday, July 9, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 9, 2025
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में 9 जून को हुई पुलिस अधिकारी पर हमले की घटना ने तहलका मचा दिया था, और अब पुलिस ने ‘अरम्बाई टेंगोल’ के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ये आरोपित युवक 18 से 28 साल की उम्र के हैं और मैतेई समुदाय से जुड़े हैं. साथ ही, उग्रवादी संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के छह कैडर भी पुलिस की पकड़ में आए हैं, जो अवैध वसूली में लिप्त थे. पुलिस की ये गिरफ्तारी मणिपुर में कानून व्यवस्था को सख्त करने की कोशिशों का हिस्सा है. मामला अभी कोर्ट में जा रहा है.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Wednesday, July 9, 2025
Manipur Big Arrests: बिष्णुपुर की पुलिस लाइन में हड़कंप मचाने वाली खबर. 9 जून को हुए एक बड़े हमले के बाद अब मणिपुर पुलिस ने ‘अरम्बाई टेंगोल’ के छह नापाक सदस्यों को दबोच लिया है. ये वही संगठन है जो मैतेई समुदाय से जुड़ा है और इन आरोपियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके साथी पर जानलेवा हमला किया था. छुपे हुए छः जवानों की गिरफ्तारी ने पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई है. वहीं, मणिपुर में उग्रवादी संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के भी छह सक्रिय कैडर पुलिस के जाल में फंसे हैं. अब बिष्णुपुर और इंफाल वेस्ट में सख्त छानबीन तेज हो चुकी है. पूरी मणिपुर की नज़रे अब इस मामले पर टिकी हैं, जो जल्द ही कोर्ट की कड़ी सुनवाई में बदलेगा.
हमले के मास्टरमाइंड गिरफ्तार
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में 9 जून को हुई घटना के सिलसिले में छह और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी मैतेई समुदाय से जुड़े संगठन ‘अरम्बाई टेंगोल’ के सदस्य हैं. मणिपुर पुलिस ने बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. पुलिस ने बताया कि बिष्णुपुर जिले में 9 जून को ‘बंद’ के दौरान एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और एक पुलिसकर्मी पर हमला किया गया था. हमले में कथित तौर पर मैतेई संगठन ‘अरम्बाई टेंगोल’ के कई सदस्य शामिल थे. मणिपुर पुलिस ने बुधवार को पुष्टि की कि ये गिरफ्तारियां मंगलवार को हुईं. 18 से 26 वर्ष की आयु के ‘अरम्बाई टेंगोल’ सदस्यों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
‘अरम्बाई टेंगोल’ के 6 सदस्य दबोचे
मणिपुर पुलिस ने आरोपियों की फोटो साझा करते हुए उनकी पहचान बताई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा गया, “9 जून को पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी पर हुए हमले की घटना के सिलसिले में ‘अरम्बाई टेंगोल’ के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में 26 वर्षीय सनाहल सिंह उर्फ सना, 20 वर्षीय ऋषिकांत सिंह, 18 वर्षीय प्रेमचंद उर्फ कंदरंग, 23 वर्षीय नोंग्दंबा सिंह, 28 वर्षीय रबीचंद्र उर्फ रबी और 22 वर्षीय जसवंत सिंह शामिल हैं. तीन आरोपी इम्फाल के गोविंदग्राम अवांग लेइकाई के हैं, एक आरोपी बिष्णुपुर के तेराखोंगसांगबी और दूसरा लौरेम्बम मानिंग लेइकाई का रहने वाला है. एक अन्य आरोपी रबीचंद्र उर्फ रबी पश्चिमी इम्फाल के कांगमोंग मैसनाम लेइकाई का रहने वाला है.
कमांडर समेत 6 उग्रवादी कैडर गिरफ्तार
दूसरी ओर, मणिपुर पुलिस और सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के भी 6 सक्रिय कैडरों को बिष्णुपुर और इंफाल वेस्ट जिलों से गिरफ्तार किया. इन कैडरों में लैतोंजम रामकंता मैतेई उर्फ बोथे भी शामिल हैं, जो कि संगठन का एरिया कमांडर है. उसके अधीन 15 से अधिक कैडर काम कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि शेष कैडरों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है.
पुलिस के मुताबिक, बिष्णुपुर में गिरफ्तार किए गए दो कैडर संगठन के लिए नंबोल क्षेत्र में आम जनता और व्यापारियों से अवैध वसूली करके फंड जुटाने का काम कर रहे थे.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)