unique love story: अलीगढ़ से लेकर ग्वालियर तक मचा हड़कंप, पढ़िये 4 लोगों के ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’

unique love story: अलीगढ़ से लेकर ग्वालियर तक मचा हड़कंप, पढ़िये 4 लोगों के ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, April 11, 2025

Updated On: Friday, April 11, 2025

unique love story: अलीगढ़ से लेकर ग्लालियर तक मचा हड़कंप, पढ़िये 4 लोगों के 'अजब प्रेम की गजब कहानी'
unique love story: अलीगढ़ से लेकर ग्लालियर तक मचा हड़कंप, पढ़िये 4 लोगों के 'अजब प्रेम की गजब कहानी'

unique love story: यूपी के अलीगढ़ में होने वाला दामाद सास को लेकर भाग गया, जबकि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 2 बच्चों की मां पड़ोसी की युवती संग फरार हो गई.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, April 11, 2025

Unique love story: यह लगातार देखने में आ रहा है कि समाज में नैतिकता, रिश्तों की अहमियत और मानवीय संवेदनाएं धीरे-धीरे कमजोर होती जा रही हैं. हत्या, विश्वासघात, स्वार्थ, लालच और नैतिक पतन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पति-पत्नी का एक-दूसरे को धोखा देना और गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड द्वारा एक-दूसरे को ठगने के मामले भी सामने आते ही रहते हैं. दिल्ली से बेहद करीब मेऱठ (उत्तर प्रदेश) में मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मार डाला. इस हत्या ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया. अब पिछले एक सप्ताह के दौरान रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाले दो मामलों ने समाज के चिंतकों को भी झकझोर कर रख दिया है. पहला मामला यूपी के अलीगढ़ का है तो दूसरा मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.

सास को लेकर भागा दामाद बोला- पत्नी को भूल जाओ ससुर जी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस युवक (होने वाले दामाद) के साथ बेटी की शादी की तैयारी चल रही थीं. ठीक शादी की तय तारीख से 9 दिन पहले मां युवक यानी होने वाले दामाद के साथ भाग गई. यह मामला पूरे देशभर में चर्चा में है. इसके बाद सास की थू-थू हो रही है. वहीं, मां के इस कृत्य पर दुखी बेटी ने कहा कि मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती है. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें हमें फर्क नहीं पड़ता. सास-दामाद की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है.

दामाद के घर 5 दिन रही थी सास!

बताया जा रहा है कि साथ में भागने से पहले भी महिला अपने होने वाले दामाद के घर पांच दिन रही थी, लेकिन किसी को दोनों के प्यार की भनक तक नहीं लगी. वहीं, महिला घर से गायब हुई तो उसके पति जितेंद्र ने दामाद राहुल को फोन किया. इसके जवाब में दामाद ने ससुर को दो टूक जवाब दिया कि वह उसकी पत्नी को नहीं लौटाएगा. जितेंद्र से राहुल ने साफ-साफ कहा -तुम्हारी शादी को 20 साल होने जा रहे हैं. इनको (होनेवाली सास) तुमने बहुत परेशान किया है, अब भूल जाओ. इनके बारे में कुछ मत सोचना.’

यह है पूरा मामला

अलीगढ़ जिले के मडराक थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करता है. उसकी बेटी शिवानी की शादी राहुल के साथ तय हो गई थी. जितेंद्र 6 अप्रैल को बेटी की शादी का कार्ड देने साली के यहां गए थे. रात को आठ बजे घर लौटे तो पता चला कि उनकी पत्नी सपना शाम साढ़े चार बजे से गायब है. घर में पड़ताल की तो पता चला कि 5 लाख रुपये के जेवर और 3 लाख 50 हजार रुपये गायब हैं. कुल मिलाकर भागने से पहले महिला अपनी बेटी के गहने और शादी के लिए रखे गए लाखों रुपये भी लेकर फरार हो गई. परिजनों ने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. बताया यह भी जा रहा है कि पति ने ही जितेंद्र कुमार अपनी बहन यानी साली के घर शादी का कार्ड देने जानबूझकर भेजा था. इस बीच मौका पाकर जितेंद्र की पत्नी अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गए.

पति को छोड़ युवती के साथ भागी 2 बच्चों की मां

उधर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा सिटी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है. 28 साल की महिला दो बच्चों और पति को छोड़कर पड़ोस में रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ भाग गई. बताया जा रहा है कि शुरुआत में दोनों के बीच निकटता बढ़ी. इसके बाद 1 अप्रैल को दोनों अचानक अपने घर को छोड़ कर फरार हो गए. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि फरार होने के दौरान इस 23 वर्षीय युवती ने शक से बचने के खुद को युवक के वेश में ढाल लिया था. उधर, लगभग 10 दिनों के बाद पुलिस ने 10 अप्रैल को जयपुर से दोनों को बरामद कर वापस डबरा लाया. दोनों महिलाओं ने एक साथ रहने की अपनी जिद पर अड़ जाना जताई है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें