Delhi Exit Poll 2025: 26 साल बाद BJP को मिलेगा मौका या AAP की सत्ता रहेगी दिल्ली में बरकरार? जानें Exit Poll में किसकी बन रही सरकार
Delhi Exit Poll 2025: 26 साल बाद BJP को मिलेगा मौका या AAP की सत्ता रहेगी दिल्ली में बरकरार? जानें Exit Poll में किसकी बन रही सरकार
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, February 5, 2025
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Delhi Exit Poll 2025: कई एजेंसियों के एक्जिट पोल में BJP की जीत और AAP की हार का अनुमान जताया है. 11 में से 8 एग्जिट पोल में BJP की सरकार बन रही है, जबकि कांग्रेस 1-2 सीटें हासिल कर सकती है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Delhi Exit Poll 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Vidhan Sabha Election) के लिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. आगामी 8 फरवरी को भारतीय निर्वाचन आयोग (election commission of India) सभी सीटों के परिणाम भी घोषित कर देगा. इस बीच एक्जिट पोल 2025 (Exit Poll 2025) के नतीजे भी सामने आ गए हैं. इसमें देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा राजनीतिक बदलाव होने जा रहा है. एक्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा करें तो 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में वापसी करने जा रहा है, वह भी बंपर बहुमत के साथ.
क्या 26 साल बाद होगी BJP की वापसी
चुनाव के बाद लगभग सभी चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने BJP की जीत और आम आदमी पार्टी (AAP) की हार का अनुमान जताया है. अधिकतर सर्वेक्षणों में यह कहा गया है कि लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है.
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान (5 फरवरी) की शाम को आए करीब-करीब सभी एक्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 26 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है.
सभी एक्जिट पोल में बन रही BJP की सरकार
‘पी-मार्क’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, BJP 39-49 सीट जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बना सकती है, जबकि AAP को 21 से 31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, ‘मैट्रिज’ के सर्वे में BJP को 39 से 35 सीटें मिल रही हैं जबकि इसी एजेंसी ने AAP को 32 से 37 सीटें दी हैें. ‘मैट्रिज’ के सर्वे में सामने आया है कि कांग्रेस को शून्य से 2 सीट मिलने का अनुमान है. कुल मिलाकर कांग्रेस इस चुनाव ने खाता खोलती नजर आ रही है. इसके अलावा, ‘पीपुल्स इनसाइट’ के सर्वेक्षण के मुताबिक, BJP को 40-44 सीट मिल सकती हैं, जबकि AAP को 25-29 तथा कांग्रेस को 0-2 सीट मिल सकती हैं.
बहुमत के लिए चाहिए 36 विधायक
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर बुधवार शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग हुई थी, अंतिम आंकड़े अभी नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग अंतिम नतीजे गुरुवार को जारी कर सकता है. यहां पर बता दें कि चुनाव आयोग सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे 8 फरवरी को घोषित करेगा. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिहाज से 70 में से 36 विधायकों की आवश्यकता होती है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।