USA में एक बार फिर ट्रंप सरकार
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, November 7, 2024
Updated On: Thursday, November 7, 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। जीत के बाद अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा, "अब यह एक नए और महत्वपूर्ण स्तर पर पहुंच रहा है। हम अपने देश को सुधारने और बेहतर बनाने में मदद करेंगे। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की सख्त ज़रूरत है, और हम इसके लिए काम करेंगे। हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।"
ट्रंप ने इस अवसर पर अपनी ऐतिहासिक सफलता का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने ऐसी बाधाओं को पार किया है, जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। यह साफ है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक उपलब्धि हासिल की है, और देखिए, हमने क्या कर दिखाया है।”
इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी
ट्रंप की इस जीत को अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी माना जा रहा है, और उनके समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के इतिहास में सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करते हुए व्हाइट हाउस की दौड़ में जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को लगभग हरा दिया है। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।पीएम मोदी ने दी बधाई
अमेरिकी चुनाव में जीत हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बधाई दी। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, मैं भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए सहयोग बढ़ाने को लेकर उत्सुक हूं। आइए, अपने लोगों की भलाई और वैश्विक शांति, स्थिरता व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें।”
#दिल्ली– प्रधानमंत्री @narendramodi ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई भी दे दी। उन्होंने #एक्स पर लिखा, ‘मेरे मित्र @realDonaldTrump को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक… pic.twitter.com/VhpemuasrG
— Galgotias Times (@galgotiastimes) November 6, 2024
अमेरिका में ट्रंप की जीत पर विहिप अध्यक्ष ने दी बधाई
अमेरिकी चुनावों में श्री डोनाल्ड ट्रंप की विजय पर उनको बधाई देते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार ने आज कहा है कि उन्होंने हिंदू समाज की सुरक्षा की बात कही थी और आश्वासन दिया था कि उनके नेतृत्व में हिंदू समाज पर कहीं हमले नहीं होंगे।
हमें आशा है कि उनके नेतृत्व में भारत अमेरिकी संबंध और मजबूत होकर के दोनों देशों की सांझी विरासत यानि लोकतंत्र, व्यक्ति की गरिमा, कानून का राज और धार्मिक स्वतंत्रता को और बल मिलेगा। विश्व शांति और प्रगति में भारत और अमेरिका और अधिक गति के साथ आगे बढ़ेंगे। उनकी इस अभूतपूर्व विजय के लिए बधाई व शुभ कामनाएं।
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।