Lifestyle News
Mahakumbh 2025 checklist : महाकुंभ में शामिल होने से पहले देखें ये चेकलिस्ट
Mahakumbh 2025 checklist : महाकुंभ में शामिल होने से पहले देखें ये चेकलिस्ट
Authored By: स्मिता
Published On: Tuesday, January 14, 2025
Updated On: Wednesday, January 15, 2025
महाकुंभ 2025 शुरू हो चुका है। यह दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण और आध्यात्मिक आयोजन है। इस पुण्यदायी काल में गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम में हर कोई डुबकी लगाना चाहता है। आस्था के इस त्योहार में यदि आप भी शामिल होने जा रहे हैं, तो प्रयागराज जाने से पहले कुछ तैयारियां (Mahakumbh 2025 checklist) जरूर कर लें।
Authored By: स्मिता
Updated On: Wednesday, January 15, 2025
महाकुंभ यात्रा (Mahakumbh 2025) शुरू हो चुकी है। लोगों की देखा-देखी संभव है कि आप भी प्लानिंग कर रहे होंगे। यदि आप चाहते हैं कि यह महाकुंभ यात्रा आपके लिए यादगार बन जाए, तो इसके लिए पहले से कुछ तैयारियां कर लेना सर्वथा जरूरी है। इससे न सिर्फ आपकी यह तीर्थ यात्रा शांति और सुकूनदायक हो जाएगी, बल्कि आप पूजा-अर्चना व ध्यान में भी आप मन से समर्पित हो सकेंगे। इसके लिए यात्रा के दौरान न सिर्फ अपनी बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखें, बल्कि वस्त्र, थैला-थाली और वहां रुकने के आवासीय स्थान के बारे में भी पहले से सुनिश्चित कर लें। यात्रा पर जाने से पहले ये चेकलिस्ट (Mahakumbh 2025 checklist) देख लें।
1. ज़रूरी सामान पैक कर लें
व्यक्तिगत पहचान संबंधी कागज़ सबसे पहले सुरक्षित रख लें। इसमें सरकार द्वारा जारी आईडी की एक फोटोकॉपी रख लें। आसानी से सुलभ होने वाले स्थान पर इसे रखें। वाटरप्रूफ़ पाउच में रखना जरूरी है। अत्यधिक भीड़ होने के कारण अपना पहचान पत्र हमेशा साथ रखें। अपने रुकने के स्थान की बुकिंग और पैसों के लेन-देन के लिए मोबाइल पर निर्भर रहना सही है। बहुत बड़ी मात्रा में पैसे रखना सही नहीं है, लेकिन फुटकर पैसे साथ में रहना जरूरी है। संभव है कि पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद मोबाइल नेटवर्क नहीं चले और फोन के माध्यम से पे करने में समस्या हो जाए।
2. जरूरी दवा की पैकिंग
प्राथमिक चिकित्सा किट जरूर रखें। इसमें बैंड-एड, एंटीसेप्टिक वाइप्स और दर्द निवारक गोली, व्यक्तिगत रोग (मधुमेह, ब्लड प्रेशर आदि) की गोली होनी चाहिए। ठंड की समस्या ब्लड प्रेशर के मरीज को परेशान करती है। इसलिए ऐसे लोग विशेष एहतियात बरतें।
3. कम्युनिकेशन का ध्यान
आप हमेशा परिवारजन-लोगों के संपर्क में रहें, ज़रूरत पड़ने पर दूसरों से संपर्क कर सकें, इसलिए एक अस्थायी स्थानीय सिम कार्ड रख लें। फ़ोटो और वीडियो लेने के लिए मोबाइल, पावर बैंक भी साथ रखें। ध्यान दें कि मेला परिसर में कोई एक स्थान निर्धारित कर लें। एक-दूसरे से यह साझा कर लें कि भीड़-भाड़ में अलग होने पर निर्धारित स्थान पर मिलना हो पायेगा। इससे मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने पर भी भीड़ में खोने का भय नहीं रहेगा।
4. आरामदायक परिधान
भीड़-भाड़ वाली जगह और धार्मिक समारोह होने के कारण हल्के और हवादार कपड़े, लेकिन शालीन कपडे अपने साथ रखें। सनस्क्रीन, बॉडी लोशन, मोइस्चराइजर, साबुन, सैनिटाइज़र, वाइप्स, डीयो, सैनिट्री पैड (स्त्रियां) आदि भी साथ रखें। पानी की स्टील बोतल, डिजिटल कैमरा या अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन (टॉर्च) तो होगा ही।
5. इयरप्लग और मास्क
कुंभ मेला के कुछ क्षेत्रों में बहुत अधिक भीड़ होती है। शोर से बचने के लिए इयरप्लग और संक्रमण से बचने के लिए मास्क भी पैक करें। अपने पूजा के सामान भी सुरक्षित रूप से पैक करें। इन सभी के अलावा, छाता, रेन कोट या पोंचो, एनर्जी बार, ड्राई फ्रूट्स जैसे स्नैक्स, फोल्डेबल बैकपैक, हल्का कंबल, शॉल, जूते रखने के लिए छोटा कपड़ा बैग, तौलिया, सीक्रेट पॉकेट वाला ट्राउजर, छोटा ताला, प्लास्टिक ज़िप-लॉक बैग (वॉटरप्रूफिंग आइटम के लिए), टिश्यू और टॉयलेट पेपर रोल, छोटी खरीदारी या दान के लिए पैसे, अपने घर का पता और फोन नंबर लिखा कार्ड, लंबी दूरी तक चलने के लिए उपयुक्त हल्के जूते भी साथ रखें कुंभ मेले के बारे में गाइडबुक तो आपको फोन पर उपलब्ध होगा ही।
यह भी पढ़ें :- Maha Kumbh 2025: 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ के बारे में जानें 12 रोचक तथ्य, कैसे और क्यों हुई इसकी शुरुआत ?