श्रीरामलला मंदिर में रक्षाबंधन : मधुबनी शैली में तैयार रक्षा सूत्र बांधेंगे रामलला और उनके भाई
Authored By: स्मिता
Published On: Monday, August 4, 2025
Last Updated On: Monday, August 4, 2025
इस वर्ष अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर में रक्षाबंधन विशिष्ट तरीके से मनाई जाएगी. मधुबनी शैली में तैयार की गई राखी श्रृंगी ऋषि आश्रम से रामलला और उनके भाइयों के लिए भेजी गई है.
Authored By: स्मिता
Last Updated On: Monday, August 4, 2025
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का यह दूसरा वर्ष है. (Ram Lalla Raksha Bandhan 2025) यहां राम जन्म, राम सीता विवाह का विधि-विधान से आयोजन किया जा चुका है. अब बारी है रक्षाबंधन मनाने का. इस साल यहां रक्षाबंधन विशिष्ट रूप से मनाया जाएगा. राजा Ram के साथ-साथ माता सीता और तीनों भाई के लिए पहला रक्षा बंधन एतिहासिक होने जा रहा है.
कब है श्रीराम जन्मभूमि में रक्षाबंधन
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि में रक्षाबंधन मनाया जाएगा. यह तिथि 9 अगस्त और दिन रविवार है.
अयोध्या राम जन्मभूमि में भगवान राम सहित सभी विग्रहों को बहन शांता की ओर से श्रृंगी ऋषि आश्रम से भेजी गई राखियां बांधी जाएंगी. यह राखी मधुबनी शैली में जरी और मोतियों से तैयार की गई है. श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी को श्रृंगी ऋषि आश्रम के पुजारी की ओर से ये राखियां समर्पित की जा रही हैं. पवित्र पुजारी के रूप में समर्पित किया जाएगा.
कहां है श्रृंगी ऋषि आश्रम
बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिले के सिंगिया गांव स्थित है श्रृंगी ऋषि आश्रम. यह रामायण में वर्णन किए गए वैदिक ऋषि श्रृंगी से संबंधित एक प्राचीन आश्रम है. आश्रम परिसर में एक प्रसिद्ध भगवान शिव मंदिर है, जिसे श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.
श्रीराम की बहन शांता
रामायण के अनुसार, भगवान राम के जन्म से पहले राजा दशरथ और रानी कौशल्या की एक पुत्री थी जिनका नाम शांता था. कहीं-कहीं यह भी उल्लेख मिलता है कि राम के जन्म से पहले शांता को अंगदेश के राजा रोमपद और रानी वर्शिनी को गोद दे दिया गया था. अंगदेश के राजा निःसंतान थे. श्रृंगी ऋषि से शांता का विवाह हुआ था.
शांता को समर्पित मंदिर विभिन्न स्थानों पर पाए जाते हैं, जैसे उत्तर प्रदेश में श्रृंगी नारी धाम और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बागा गांव. मधुबनी के श्रृंगी ऋषि आश्रम में भी उनका मंदिर है.
पुत्र कामेष्टि यज्ञ और शांता
स्थानीय लोग शांता के आश्रम को महत्वपूर्ण तीर्थस्थल मानते हैं. मान्यता है कि जो लोग विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं या संतान प्राप्ति चाहते हैं, वे यहां जरूर आयें. असल में देवी शांता ने पिता की इच्छापूर्ति के लिए श्रृंगी ऋषि से विवाह करना स्वीकार किया, क्योंकि यज्ञ के बाद शांता का ऋषि को अर्पित करना निश्चित किया गया था. ऋषि श्रृंगी ने राजा दशरथ की पुत्र कामना की पूर्ति के लिए पुत्र कामेष्टि यज्ञ किया था. इसके परिणामस्वरूप भगवान राम और उनके भाइयों का जन्म हुआ. इसके बाद शांता का विवाह श्रृंगी ऋषि से कर दिया गया.
यह भी पढ़ें :- Shravan Putrada Ekadashi 2025 : महादेव और श्रीविष्णु दोनों की क्यों होती है पूजा