अमेरिका और कनाडा भिड़ने को तैयार, बजने वाला है टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल

Authored By: Soni Kumari

Published On: Saturday, June 1, 2024

Categories: Cricket News

Updated On: Thursday, June 27, 2024

T20 world cup 2024

आईपीएल खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा। क्रिकेट प्रेमियों का फीवर फिर से चढ़ने वाला है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप कुल 20टीमें भाग ले रही हैं।

सह मेजबान अमेरिका और कनाडा की भिड़ंत के साथ ही क्रिकेट के फटाफट स्वरूप टी20 वर्ल्ड कप का रविवार सुबह छह बजे आगाज हो जाएगा। हालांकि इन दोनों टीमों का विश्व क्रिकेट में कोई बड़ा नाम तो नहीं है फिर भी हालिया प्रदर्शन के हिसाब से यह बड़ी टीमों को चौंकाने का माद्दा रखते हैं। अमेरिका ने टूर्नामेंट की तैयारियों के दौरान बांग्लादेश को हराकर बता दिया है कि उसे कमजोर आंकना भूल हो सकती है। आज उसका मुकाबला कनाडा से। अगर इन दोनों टीमों की भिड़ंत की भी बात करें तो अमेरिका ने हाल ही में हुई भिड़ंत में इस विपक्षी को 4-0 से रौंद दिया था। अमेरिकी टीम वैसे पूरी दुनिया के खिलाड़ियों को जोड़कर बनी है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज कोरी एंडरसन हैं। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों का भी टीम में दबदबा है जिसमें आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर हरमीत सिंह और दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके मिलिंद कुमार का नाम भी शामिल है। हालांकि कनाडा की टीम बेहद युवा है केवल चार खिलाड़ी ही 30 साल से ऊपर के हैं। ऐसे में मुकाबला अनुभव बनाम युवा जोश का होने वाला है।

विंडीज चाहेगी आक्रामक शुरुआत

दिन का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच है। वेस्टइंडीज की टीम दो बार की पूर्व चैंपियन है जबकि पापुआ न्यू गिनी की टीम विश्व क्रिकेट में कोई खास पहचान नहीं रखती है। इस मैच के जरिए वेस्टइंडीज की कोशिश आक्रामक शुरुआत करने की होगी। हालांकि उसे बेहद सावधान होकर अपने अभियान को आगे बढ़ाना होगा। ऐसा इसलिए कि पिछली बार टीम कमजोर मानी जा रही स्कॉटलैंड और आयरलैंड से हारकर पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी। वैसे टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसे दो बार अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले डेरेन सैमी इस बार कोच की भूमिका में हैं और उनके अनुभव का टीम को जरूर फायदा मिलेगा।

इस तरह चलेगा टूर्नामेंट

  • 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है
  • 5 टीमें सभी ग्रुप में शामिल हैं
  • ग्रुप की सभी टीमें आपस में 1-1 मैच खेलेंगी
  • ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड में प्रवेश करेंगी
  • इसके बाद टॉप की चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे

ग्रुप और टीमें

ग्रुप-A
भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, USA

ग्रुप-B
इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप-C
न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप-D
साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

मैच का कार्यक्रम

तारीख मैच वेन्यू समय
2 जून USA बनाम कनाडा डलास सुबह 6 बजे
2 जून वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी गयाना शाम 8 बजे
3 जून नामीबकिया बनाम ओमान बारबाडोस सुबह 6 बजे
3 जून श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका न्यूयॉर्क शाम 8 बजे
4 जून अफगानिस्तान बनाम युगांडा गयाना सुबह 6 बजे
4 जून इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड बारबाडोस रात 8 बजे
4 जून नीदरलैंड्स बनाम नेपाल डलास रात 9 बजे
5 जून भारत बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क रात 8 बजे
6 जून पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा गयाना सुबह 5 बजे
6 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान बारबाडोस सुबह 6 बजे
6 जून USA बनाम पाकिस्तान डलास रात 9 बजे
7 जून नामीबिया बनाम स्कॉडलैंड बारबाडोस शाम 8 बजे
7 जून कनाडा बनाम आयरलैंड न्यूयॉर्क रात 8 बजे
8 जून अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड गयाना सुबह 5 बजे
8 जून श्रीलंका बनाम बांग्लादेश डलास सुबह 6 बजे
8 जून नीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीका न्यूयॉर्क रात 8 बजे
8 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड बारबाडोस रात 10:30 बजे
9 जून वेस्टइंडीज बनाम युगांडा गयाना सुबह 6 बजे
9 जून भारत बनाम पाकिस्तान न्यूयॉर्क रात 8 बजे
9 जून ओमान बनाम स्कॉटलैंड एंटीगा रात 10:30 बजे
10 जून बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका न्यूयॉर्क रात 8 बजे
11 जून पाकिस्तान बनाम कनाडा न्यूयॉर्क रात 8 बजे
12 जून श्रीलंका बनाम नेपाल फ्लोरिडा सुबह 5 बजे
12 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया एंटीगा सुबह 6 बजे
12 जून USA बनाम भारत न्यूयॉर्क रात 8 बजे
13 जून वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड त्रिनिदाद सुबह 6 बजे
13 जून बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स सेंट विंसेंट रात 8 बजे
14 जून इंग्लैंड बनाम ओमान एंटीगा रात 12:30 बजे
14 जून अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी त्रिनिदाद सुबह 6 बजे
14 जून USA बनाम आयरलैंड फ्लोरिडा रात 8 बजे
15 जून साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल सेंट विंसेंट सुबह 5 बजे
15 जून न्यूजीलैंड बनाम युगांडा त्रिनिदाद सुबह 6 बजे
15 जून भारत बनाम कनाडा फ्लोरिडा रात 8 बजे
15 जून नामीबिया बनाम इंग्लैंड एंटीगा रात 10:30 बजे
16 जून ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड सेंट लूसिया सुबह 6 बजे
16 जून पाकिस्तान बनाम आयरलैंड फ्लोरिडा रात 8 बजे
17 जून बांग्लादेश बनाम नेपाल सेंट विंसेंट सुबह सुबह 5 बजे
17 जून श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स सेंट लूसिया सुबह 6 बजे
17 जून न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी त्रिनिदाद रात 8 बजे
18 जून वेस्ट इंडीज बनाम अफगानिस्तान सेंट लूसिया सुबह 6 बजे
19 जून A2 बनाम D1 एंटीगा रात 8 बजे
20 जून B1 बनाम C2 सेंट लूसिया सुबह 6 बजे
20 जून C1 बनाम A1 बारबाडोस रात 8 बजे
21 जून B2 बनाम D2 एंटीगा सुबह 6 बजे
21 जून B1 बनाम D1 सेंट लूसिया रात 8 बजे
22 जून A2 बनाम C2 बारबाडोस सुबह 6 बजे
22 जून A1 बनाम D2 एंटीगा रात 8 बजे
23 जून C1 बनाम B2 सेंट विंसेंट सुबह 6 बजे
23 जून A2 बनाम B1 बारबाडोस रात 8 बजे
24 जून C2 बनाम D1 एंटीगा सुबह 6 बजे
24 जून B2 बनाम A1 सेंट लूसिया रात 8 बजे
25 जून C1 बनाम D2 सेंट विंसेंट सुबह 6 बजे
27 जून पहला सेमीफाइनल गयाना सुबह 6 बजे
27 जून दूसरा सेमीफाइनल त्रिनिदाद रात 8 बजे
29 जून फाइनल बारबाडोस रात 8 बजे
About the Author: Soni Kumari

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment