anupam mittal: IPL को लेकर मित्तल के ‘अनुपम’ बोल पर बवाल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

anupam mittal: IPL को लेकर मित्तल के ‘अनुपम’ बोल पर बवाल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Authored By: JP Yadav

Published On: Thursday, March 27, 2025

Updated On: Friday, March 28, 2025

anupam mittal: शादी कराते-कराते IPL को लेकर क्या बोल गए अनुपम मित्तल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
anupam mittal: शादी कराते-कराते IPL को लेकर क्या बोल गए अनुपम मित्तल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

anupam mittal: शादी डॉट कॉम ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यह सुझाव देकर बहस छेड़ दी कि आईपीएल 2025 में गेंदबाजों की जगह बॉलिंग मशीन को लिया जाना चाहिए.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, March 28, 2025

anupam mittal: शार्क टैंक इंडिया के जज और पीपल ग्रुप के संस्थापक अनुपम मित्तल (Shark Tank India judge and People Group founder Anupam Mittal) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 ( 2025 IPL) सीजन पर टिप्पणी की, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में उन्होंने टिप्पणी में कहा कि सब कुछ वाइड, नो (बॉल), 4 या 6 है. यह सुझाव देते हुए कि अनुपम मित्तल (People Group founder Anupam Mittal) ने यह भी कहा कि IPL में गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों का अधिक पक्ष लिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल को गेंदबाजों की जगह बॉलिंग-मशीन रखनी चाहिए. इसके बाद गेंदबाजी को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस

शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल (People Group founder Anupam Mittal) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सब कुछ वाइड है, 4 या 6 नहीं. आईपीएल को गेंदबाजों की जगह बॉलिंग मशीन को लेना चाहिए. सोशल मीडिया ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी? अनुपम मित्तल की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा है- सहमत हूं, खेल पूरी तरह से बल्लेबाजों के पक्ष में है. अब वाइट और बॉल के बीच कोई निष्पक्ष मुकाबला नहीं रह गया है. ऐसा लगता है जैसे कोई वीडियो गेम खेल रहा हो. अच्छा विचार है. इस तरह गेंदबाजों का मानसिक स्वास्थ्य भी नियंत्रित रहेगा.

25 मई तक चलेगा टूर्नामेंट

यहां पर बता दें कि आईपीएल का 18वां संस्करण, 2025 सीजन 22 मार्च को शुरू हुआ और 25 मई को समाप्त होगा. करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से हुई.

टूर्नामेंट में खेले जाएंगे कुल 74 मैच

बता दें कि IPL 2025 प्रतियोगिता में देश के विभिन्न शहरों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, 2008 में पहली बार आयोजित की गई यह टी20 लीग दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में से एक और सबसे आकर्षक प्रतियोगिता बन गई, जिसकी ब्रांड वैल्यू 12 बिलियन डॉलर है.

आईपीएल में बदले कई नियम

आईपीएल 2025 में चार नियम लागू या बदले गए हैं, जिससे कई तरह की दिलचस्प बातें सामने आई हैं. नियमों में गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल से लेकर नई आचार संहिता और डीआरएस के दायरे का विस्तार शामिल है. चौथा नियम बदलाव सबसे दिलचस्प है. यह ओस से बचने के लिए गीली गेंद की जगह लेने से जुड़ा है. माना जा रहा है कि इससे मुकाबले दिलचस्प होंगे.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें