Sports News
Champions Trophy 2025: दुबई के मैदान में भारत का कैसा रहा है सफर?
Champions Trophy 2025: दुबई के मैदान में भारत का कैसा रहा है सफर?
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Thursday, February 20, 2025
Updated On: Thursday, February 20, 2025
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत आज बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके पहले भी भारत यहां कई मैच खेल चुका है. इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले दुबई में भारत का अब तक का सफर कैसा रहा है, उन पर एक नज़र डालते हैं.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Thursday, February 20, 2025
हाईलाइट्स
- भारत आज यानी 20 फरवरी को दुबई ग्राउंड में बांग्लादेश से भिड़ेगा.
- इसके पहले वर्ष 2018 में भारत ने एशिया कप में यहां छह मैच खेले हैं.
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान है.
- भारत ने पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था, इसलिए भारत का सभी मैच दुबई में होगा.
भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में भारत 20 फरवरी यानी आज अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा। जानकारी हो कि दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण पाकिस्तान की यात्रा करने से भारत ने इनकार कर दिया गया था. इसलिए भारत (मेन इन ब्लू) अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेलेंगे. यदि भारत की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो उनके दोनों मैच भी दुबई में ही खेले जाएंगे. अन्यथा सभी सेमीफाइनल और फाइनल पाकिस्तान में होंगे.
भारत को सावधान रहने की जरूरत
पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूज़ीलैंड से हार चुका है. इसलिए, भारत को शुरुआती मुकाबले से सावधान रहने की जरूरत है. दुबई को ऐतिहासिक रूप से पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों के लिए जाना जाता है. क्योंकि अक्सर दूसरी पारी में ओस की संभावना टीमों के लिए स्कोर का बचाव करना कठिन बना देती है। हालांकि, भारत का यहां एक शानदार रिकॉर्ड है.भारत ने इस मैदान पर अब तक छह वनडे मैच खेले हैं. इन छह वनडे मैचों में से भारत ने पांच जीते हैं और एक मैच टाई रहा है.
दुबई में भारत के रिकॉर्ड
भारत ने एशिया कप-2018 के दौरान अपने सभी मैच दुबई में खेले थे. एशिया कप के फाइनल में उसने बांग्लादेशी टीम को हराया था. उक्त टूर्नामेंट के पहले मैच में मेन इन ब्लू ने हांगकांग द्वारा शानदार शुरुआत के बावजूद अपने 285 के स्कोर का बचाव करने में कामयाबी रही थी. हांगकांग, अपने सलामी बल्लेबाज निजाखत खान (115 गेंद पर 92 रन) और कप्तान अंशुमान रथ (97 गेंद पर 73 रन) के 174 रन की ओपनिंग साझेदारी के बावजूद मैच नहीं जीत सका. हांगकांग का मैच एकमात्र ऐसा अवसर था, जब भारत ने दुबई में पहले बल्लेबाजी की और जीती. इसके अलावा सभी मैचों में भारत ने बाद में बल्लेबाजी की है. हांगकांग के साथ खेले गए मैच के बाद अगले तीन मैचों में क्रमशः 163, 174 और 238 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने लगातार जीत दर्ज की थी.
अफगानिस्तान के साथ टाई
एमएस धोनी की अगुवाई में अपने चौथे मैच में अफगानिस्तान ने भारतीय टीम को आश्चर्य में डाल दिया था. आखिरकार भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच टाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा. अफगानिस्तान ने 253 रन बनाए थे, लेकिन भारत लक्ष्य को पार नहीं कर सकी.
फाइनल में बांग्लादेश को हराया
भारत ने आखिरकार फाइनल में 223 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश को हराया था. लेकिन इस छोटे स्कोर को भारत ने आसानी से पार नहीं किया था. इस छोटे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भारत को पूरे 50 ओवर खेलने पड़े और उनके सात विकेट गिर गए थे. इसके बावजूद भारत ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी. इस तरह भारत ने दुबई में छह में से पांच मैच जीतकर अपना अपराजित रिकॉर्ड बनाए रखा.