DPL 2025: 2 अगस्त से शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग, हो गया शेड्यूल का ऐलान

DPL 2025: 2 अगस्त से शुरू होगा दिल्ली प्रीमियर लीग, हो गया शेड्यूल का ऐलान

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, July 23, 2025

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

DPL 2025: 2 अगस्त से होगा, दिल्ली प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, जिसमें रोमांचक मुकाबलों की पूरी लिस्ट जारी की गई है.
DPL 2025: 2 अगस्त से होगा, दिल्ली प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान हो गया है, जिसमें रोमांचक मुकाबलों की पूरी लिस्ट जारी की गई है.

Delhi Premier League (DPL) 2025 का धमाकेदार आगाज 2 अगस्त से होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट में नया जोश, नई टीमें और रोमांचक फॉर्मेट देखने को मिलेगा. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे भी खेलते हुए नजर आएंगे. जानिए मैच शेड्यूल, टीमों की लिस्ट और इस बार के बदलाव.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, July 23, 2025

DPL 2025: दिल्ली की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग, दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 का दूसरा संस्करण 2 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी लीग अपने रोमांच और युवा टैलेंट को मंच देने के लिए तैयार है. टूर्नामेंट में नए चेहरों के साथ-साथ पुराने सितारे भी एक बार फिर मैदान पर जलवा बिखेरेंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ईस्ट दिल्ली राइडर्स और पिछले सीजन की उपविजेता साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे.

DPL 2025 के मुख्य बिंदु

विवरण जानकारी
पुरुष लीग की अवधि 2 अगस्त से 31 अगस्त (रिजर्व डे: 1 सितंबर)
महिला लीग की अवधि 17 अगस्त से 24 अगस्त
पुरुष टीमें 8 टीमें, 2 समूहों में विभाजित
महिला टीमें 4 टीमें
पुरुष मैच कुल 40
महिला मैच 6 लीग + 1 फाइनल

DPL 2025: जानिए पूरे टूर्नामेंट का फॉर्मेट

  • DPL 2025 में पुरुषों की लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप A में शामिल हैं आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स. वहीं ग्रुप B में होंगी वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और पुरानी दिल्ली 6.
    हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से दो-दो बार भिड़ेगी. एक मैच अपने घरेलू मैदान पर और एक बाहर. लीग चरण के बाद दोनों ग्रुप्स की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी.
  • प्लेऑफ की शुरुआत क्वालिफायर-1 से होगी, जिसमें टॉप दो टीमों की भिड़ंत होगी. जो टीम ये मैच जीतेगी, वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी. एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालिफायर-2 में उस टीम से भिड़ेगी जो क्वालिफायर-1 हारी थी. इस मुकाबले की विजेता फाइनल में जगह बनाएगी.
  • अब बात करें महिला टूर्नामेंट की तो यह 17 अगस्त से 24 अगस्त के बीच खेला जाएगा. इसमें 4 टीमें होंगी और कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मैच राउंड रोबिन फॉर्मेट में होंगे, यानी हर टीम एक-दूसरे से खेलेगी. लीग राउंड के अंत में टॉप दो टीमें सीधे फाइनल में पहुंचेंगी.

महत्वपूर्ण तारीखें और नॉकआउट स्टेज

इवेंट तारीख और समय
क्वालिफायर 1 29 अगस्त (दोपहर 2 बजे)
एलिमिनेटर 29 अगस्त (शाम 7 बजे)
क्वालिफायर 2 30 अगस्त (शाम 7 बजे)
पुरुष फाइनल 31 अगस्त (शाम 7 बजे)
रिजर्व डे 1 सितंबर (यदि आवश्यक हुआ)
महिला फाइनल 24 अगस्त (शाम 7 बजे)

डीपीएल 2025 की सभी 8 टीमें

  • नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: हर्षित राणा, कुलदीप यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, प्रणव राजवंशी, गगन वत्स, यश भाटिया, यश डबास, अर्नव बुग्गा, देव ऋषित, यजस शर्मा, धन्य नाकरा, पुनीत चहल, दीपांशु गुलिया, दीपक खत्री, विकास दीक्षित, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, अर्जुन रापरिया, नूर इलाही, प्रभजोत सिंह, सिद्धांत बंसल, आर्यन सेजवाल
  • साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स: आयुष बडोनी , दिग्वेश राठी, तेजस्वी, कुँवर बिधूड़ी, सुमित माथुर, हिमांशू चौहान, अनमोल शर्मा, सक्षम गहलोत, अमन भारती, यतीश सिंह, दिव्यांश रावत, सार्थक रे, प्रिक्षित सहरावत, सुमित कुमार, आर्यवीर कोहली, गुलजार संधू, अद्वितेय सिन्हा, रोहन राणा, सागर तंवर, मनीष सहरावत, अंकुर कौशिक, विजन पांचाल, अभिषेक खंडेलवाल
  • ईस्ट दिल्ली राइडर्स: अनुज रावत, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, मयंक रावत, अर्पित राणा, सलिल मल्होत्रा, रौनक वाघेला, वंश जेटली, यशवर्धन ओबराय, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, काव्या गुप्ता, रोहन राठी, आशीष मीना, ऋषभ राणा, अजय अहलावत, कुणाल शर्मा, रोहित यादव, मृणाल गुलाटी, युवराज राठी, शिवम कुमार त्रिपाठी, वैभव बैसला
  • वेस्ट दिल्ली लायंस: आयुष डोसेजा, नीतीश राणा, ईशांत शर्मा, रितिक शौकीन, मयंक गुसाईं, शिवांक वशिष्ठ, अंकित राजेश कुमार, लक्ष्मण, शुभम दुबे, कृष यादव, मनन भारद्वाज, शांतनु यादव, तिशांत डाबला, विशाल अभुआ, विकास राणा, भगवान सिंह, अनिरुद्ध चौधरी, अक्षय कपूर, रवनीत तनवान, नमन तिवारी, ऋषभ राणा, कबीर सचदेवा,
  • सेंट्रल दिल्ली किंग्स: जोंटी सिद्धू, यश ढुल, सिमरजीत सिंह, प्रांशु विजयरन, मनी ग्रेवाल, आर्यन राणा, अरनव कौल, विवेक कुमार तिवारी, आदित्य भंडारी, आर्यवीर सहवाग, युगल सैनी, सिद्धार्थ जून, गवनीश खुराना, जसवीर सहरावत, संपूर्ण त्रिपाठी, सुमित छिकारा, निखिल मलिक, हर्षित सेठी, अरुण पुंडीर, यमित सहरावत, तेजस बरोका, ऋषि शर्मा
  • न्यू दिल्ली टाइगर्स: हिम्मत सिंह, प्रिंस यादव, हितेन दलाल, दीपक पुनिया, ध्रुव कौशिक, वैभव रावल, केशव दलाल, आत्रेय त्रिपाठी, आयुष कुमार, राहुल डागर, रूवीर खेतरपाल, आर्यन दलाल, पियाश छिकारा, नितेश शर्मा, प्रताप बसिस्ता, अजय राणा, परीक्षित सिंह भाटी, पंकज जयसवाल, शिवम गुप्ता, प्रद्युम्न सानन, पार्थ बाली, राहुल चौधरी, वरुण वंजानी
  • आउटर दिल्ली वॉरियर्स: प्रियांश आर्य, सुयश शर्मा, शिवम शर्मा, सनत सांगवान, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, देव कश्यप, शौर्य मलिक, केशव डबास, अमन चौधरी, करण गर्ग, अतुल्य पांडे, अनंत एस सरीन, मोहित पंवार, श्रेष्ठ यादव, आरव गौतम, ध्रुव सिंह, कमल भैरवा, आदि अग्रवाल, विवान जिंदल, जितेश सिंह, अश्विन हुडा, वरुण यादव, अंशुमान हुडा, आर्यन धूपर
  • पुरानी दिल्ली 6: ऋषभ पंत, ललित यादव, वंश बेदी, देव लाकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रीम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उधव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पाराशर, मंजीत, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश दादर, आशीष चौरसिया, गौरव सरोहा, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान

यह भी पढ़ें :- ENG vs IND 4th Test Dream11 Prediction: किसे चुनें, कौन दिलाएगा जीत? बेस्ट प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और फैंटेसी टिप्स

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें