Sports News
Pakistan vs Bangladesh Dream 11: बांग्लादेश से पाकिस्तान हारा तो क्यों होगा उसे करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान?
Pakistan vs Bangladesh Dream 11: बांग्लादेश से पाकिस्तान हारा तो क्यों होगा उसे करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान?
Authored By: JP Yadav
Published On: Thursday, February 27, 2025
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Pakistan vs Bangladesh Dream 11 : बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह रावलपिंडी के पिंडी मैदान में खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के इस मैच पर करोड़ों रुपये दांव पर लगे हैं.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, February 27, 2025
Pakistan vs Bangladesh Dream 11 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के तहत गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को बांग्लादेश और पाकिस्तान (PAK vs BAN) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी हैं. दोनों ही टीमें लगातार हार रही हैं. पाकिस्तान तो अपने दोनों मैच लगातार हारा, जिसके बाद वह बाहर हो गया. यह पहला मौका है जब कोई मेजबान टीम इतनी जल्दी टूर्नामेंट से बाहर हुई है.
कहां खेल जाएगा मैच?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह रावलपिंडी के पिंडी मैदान में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए सपोर्टिव है. क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो टॉस जीतने वाली टीमें शुरुआती स्विंग परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं. हाल ही में यहां हुए वनडे मैच में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने 14 विकेट खोकर 476 रन बनाए थे. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिलेगा. मैच के लिए टॉस दोपहर 2 बजे से होगा.
हारने वाली टीम को होगा करोड़ों रुपये का नुकसान!
अगर पाकिस्तान पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश को हरा देता है, तो उसे 5वें या 6वें स्थान पर रहकर 3.04 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर वह यह मैच हार जाता है, तो उसे 7वें या 8वें स्थान पर रहकर सिर्फ 1.22 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. इस तरह पाकिस्तान को लगभग 1.8 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान होगा.यहां पर बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें अपने पहले दो मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. एक ओर पाकिस्तान पहले न्यूजीलैंड फिर 23 फरवरी को भारत से छह विकेट से हारा. वहीं, बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
ड्रीम-11 (Dream 11)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां मैच 27 फरवरी को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच रावलपिंडी के मैदान में खेला जाएगा. हाई-वोल्टेज एक्शन से पहले क्या हो सकती है ड्रीम-11 (Dream 11) टीम, इस पर एक नजर डालते हैं.
यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra का क्या है सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से खास कनेक्शन; चैंपियंस ट्रॉफी में रच दिया इतिहास
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश के लिए तनजीद हसन, महमुदुल्लाह, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जेकर अली, रिशाद हुसैन, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान के खेलने की उम्मीद है.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
सऊद शकील, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर और कप्तान), इमाम-उल-हक, आगा सलमान, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने तोड़े 2 रिकॉर्ड, एक के बारे में जानकर होंगे हैरान