Sports News
भारत बनाम इंग्लैंड: 23 जुलाई से चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया, ओल्ड ट्रैफर्ड पर होगी भिड़ंत
भारत बनाम इंग्लैंड: 23 जुलाई से चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर पहुंची टीम इंडिया, ओल्ड ट्रैफर्ड पर होगी भिड़ंत
Authored By: Nishant Singh
Published On: Sunday, July 20, 2025
Last Updated On: Sunday, July 20, 2025
मैनचेस्टर में फिर बजेगा क्रिकेट का बिगुल. टीम इंडिया चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और इस बार मुकाबला सिर्फ बैट और बॉल का नहीं, बल्कि इज़्ज़त और इरादों का है. सीरीज 2-1 से पीछे चल रही इंडिया को अब हर हाल में जीत चाहिए. अर्शदीप सिंह चोट के कारण बाहर, बुमराह की मौजूदगी पर सस्पेंस, लेकिन जडेजा, रोहित और विराट हैं पूरी तैयारी में. ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान फिर से गूंजेगा,‘जीतेगा भाई जीतेगा, इंडिया जीतेगा.’ 23 जुलाई को क्रिकेट का तड़का लगेगा पूरे जोश के साथ. तैयार हो जाइए एक और धमाकेदार टेस्ट के लिए.
Authored By: Nishant Singh
Last Updated On: Sunday, July 20, 2025
क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है. टीम इंडिया मैनचेस्टर की धरती पर कदम रख चुकी है और अब टक्कर होगी इंग्लैंड से चौथे टेस्ट की जंग (ind vs eng 4th test 2025) , जीत की दहाड़. बीसीसीआई ने जैसे ही खिलाड़ियों की जोशीली तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं, फैंस के दिलों की धड़कनें तेज़ हो गईं. मैदान है ओल्ड ट्रैफर्ड, तारीख है 23 जुलाई और दांव पर है पूरी सीरीज की किस्मत. पहला टेस्ट हारा भारत, दूसरा जीता, तीसरे में हार की टीस अब तक बाकी है, लेकिन अब सबकी निगाहें इस मैच पर टिकी हैं. क्या बुमराह खेलेंगे? अर्शदीप की चोट से गहराया संकट… और जडेजा की तलवार फिर चमकाने को तैयार है. क्रिकेट नहीं, अब ये महायुद्ध है, बल्ला बोलेगा या गेंद बरसेगी ये तय होगा मैनचेस्टर में.
मैनचेस्टर में पहुंची टीम इंडिया, ओल्ड ट्रैफर्ड पर टकराव तय
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया रविवार को मैनचेस्टर पहुंच गई है. यह मुकाबला अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी बेहद जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से चौथे टेस्ट मैच
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट पांच विकेट से गंवाया था, जिसके बाद दूसरे मुकाबले को 336 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. टीम इंडिया लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को 22 रन के करीबी अंतर से गंवा बैठी. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी भी इतने ही स्कोर पर सिमट गई.
इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए. टीम इंडिया को के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला. भारत 82 के स्कोर तक सात विकेट गंवा चुका था. यहां से रवींद्र जडेजा ने टीम को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 181 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
चोट ने बढ़ाई मुश्किलें, अर्शदीप बाहर, बुमराह पर सस्पेंस
लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में एक बार फिर लीड हासिल कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है. अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो भारत सीरीज को अपने नाम नहीं कर सकेगा. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए सीरीज के शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अर्शदीप को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी. वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट को खेलने पर संशय बना हुआ है.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)