Sports News
जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी, भारत के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी, भारत के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Thursday, July 10, 2025
Last Updated On: Thursday, July 10, 2025
इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन में मिली हार के बाद बदला लेने के लिए तैयार है. इसी के चलते बोर्ड ने 4 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. वहीं जॉश टंग को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया है. इसके अलावा बाकी सभी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में बरकरार रखा गया है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Thursday, July 10, 2025
Jofra Archer’s England 2025: भारत के खिलाफ 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. लंबे समय बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. आर्चर ने चार साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. कोहनी और पीठ की इंजरी की वजह से वह 2021 से ही इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे. आर्चर ने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ फरवरी 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला था.
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं, इंजरी की वजह से गस एटकिंसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है. लॉर्ड्स में होने वाले मैच में हेडिंग्ले और एजबेस्टन की तुलना में अलग तरह की पिच मिलने की उम्मीद है, ऐसे में आर्चर का शामिल होना बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.
खूंखार दिख रही है इंग्लैंड की टीम
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर को यॉर्कर एक्सपर्ट माना जाता है. वह निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. 2019 में अपना टेस्ट करियर शुरू करने वाले 30 साल के आर्चर ने 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं.
जोफ्रा आर्चर को टीम में वापस लाना कहीं न कहीं इंग्लैंड की मजबूरी बन गई थी. हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड को बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में 336 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद साधारण रही थी. भारत ने दोनों पारियों को मिलाकर 1,014 रन बनाए थे.
भारत के खिलाफ जोफ्रा का रिकॉर्ड
जोफ्रा आर्चर की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जहां उनके नाम 42 विकेट दर्ज हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर 6 विकेट और औसत 31.6 का रहा है. लेकिन भारत के खिलाफ वह अब तक सिर्फ 2 मैच खेल पाए हैं. वहां उन्होंने तीन पारियों में 4 विकेट झटके हैं. भारत के खिलाफ उनकी बेस्ट गेंदबाजी 75 रन देकर दो विकेट है.
शुभमन के लिए मुसीबत बन सकते हैं आर्चर
जोफ्रा आर्चर भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए मुसीबत बन सकते हैं. गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 430 रन बनाए थे. आर्चर आईपीएल में गिल को क्लीन बोल्ड कर चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों को आर्चर से सतर्क रहना होगा जो कभी भी अपनी पेस को बदल सकते हैं. 5 टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)