Sports News
Champions Trophy: अपने ही मैदान में कैसे हुआ पाकिस्तान चारों खाने चित
Champions Trophy: अपने ही मैदान में कैसे हुआ पाकिस्तान चारों खाने चित
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Thursday, February 20, 2025
Updated On: Thursday, February 20, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है. न्यूजीलैंड की टीम ने गत चैंपियन पाकिस्तान को उनके घरेलू मैदान में जबरदस्त पटखनी दी. पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Thursday, February 20, 2025
हाईलाइट्स
- न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 320 रन.
- टॉम लैथम (118) और विल यंग (107) ने लगाए शतक.
- पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला.
- पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रन पर हुई ढेर.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ( ICC Champions Trophy) अभियान के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की समूची टीम 320 रनों का पीछा नहीं कर पाई. पूरी टीम लक्ष्य से 60 रन पहले ही धराशायी हो गई. इस तरह गत चैंपियन पाकिस्तान को कराची में दिन-रात के इस मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आगे के मैचों में पाकिस्तान की यह हार बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाली है.
पाकिस्तान के लिए आगे की राह कठिन
इस हार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए आगे की राह और भी कठिन होने वाली है. क्योंकि पाकिस्तान का अगला मैच उनके चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ 23 फरवरी को होने वाला है. पाकिस्तानी टीम के लिए वह मैच ‘करो या मारो’ वाली स्थिति जैसी होगी. क्योंकि पाकिस्तान का अगला मैच लगभग नॉकआउट होगा. जीते तो टूर्नामेंट में आगे का सफर जारी रहेगा और यदि हारे तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर भी हो जाएगा. पाकिस्तान की टीम को उनके सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सऊद शकील, कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की धीमी पारियों ने बुरी तरह निराश किया।
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूज़ीलैंड की चौथी जीत
न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही शानदार आगाज की है. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत की बात करें तो इसमें पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की यह चौथी जीत है. उसने गत चैंपियन पाकिस्तान के खिलाफ अब तक कभी कोई मैच नहीं हारा है.
न्यूज़ीलैंड के दो खिलाड़ी ने लगाए शतक
न्यूज़ीलैंड की टीम को शुरुआत में ही 2 झटके लग गई थी. लेकिन उसके बाद ओपनर विल यंग ने पारी को संभाला. विल यंग और टॉम लैथम दोनों ने शतक लगाए. यंग 107 बनाकर नॉट आउट रहे. वहीं टॉम लैथम ने शानदार 118 रन बनाए. 50 ओवर का खेल खत्म होने पर न्यूज़ीलैंड के 5 विकेट ही गिर पाए. इन दोनों की शतक के कारण न्यूज़ीलैंड की टीम 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाई.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
321 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई. पाकिस्तान के सऊद शकील 6 रन (19 गेंद) बनाकर विल ओ’रुरके का शिकार बने। तब पाकिस्तान का स्कोर 3.4 ओवर में सिर्फ 8 रन था. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मिलकर पहले 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 22 रन बनाए. कप्तान रिजवान, ग्लेन फिलिप्स के शानदार ड्राइव के कारण 3 रन पर ही आउट हो गए.
बाबर की धीमी पारी
इसके बाद पाकिस्तान की उम्मीद बाबर आजम पर टिक गई. बाबर क्रीज पर रहे लेकिन रन नहीं बना पा रहे थे. उन्होंने अपना अर्धशतक 81 गेंदों में पूरा किया. यह उनका 35 वां वनडे अर्धशतक था. पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरने पर सलमान आगा क्रीज पर आए. उन्होंने बाबर के साथ मिलकर कुछ साहसिक शॉट खेले. लेकिन बाबर की धीमी पारी ने उन पर दबाव बना दिया.
उन्होंने 28 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए. इनके बाद बाबर की धीमी पारी का भी अंत हो गया. बाबर आजम ने 90 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए.
50 ओवर नहीं खेल पाई पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई. घरेलू मैदान होने के बावजूद पाकिस्तान की पूरी टीम 16 गेंद शेष रहते ही ऑल आउट हो गई. 47.2 ओवर में पाकिस्तान 260 रन ही बना सका. इसमें खुश्दिल शाह का शानदार अर्धशतक भी शामिल है. उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए, लेकिन उनका प्रयास बेकार गया.
संक्षिप्त स्कोर-
न्यूजीलैंड: 320/5 (टॉम लैथम 118, विल यंग 107, नसीम शाह 2/63). पाकिस्तान: (खुशदिल शाह 69, बाबर आज़म 64, विल ओ’रुरके 3/47)