FIFA World Cup 2026 पोस्टर विवाद: CR7 की गैरमौजूदगी से मचा बवाल, आखिर क्यों हटाना पड़ा पोस्टर?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, November 21, 2025

Updated On: Friday, November 21, 2025

FIFA World Cup 2026 पोस्टर में CR7 की गैरमौजूदगी पर विवाद, फैंस के दबाव के बाद पोस्टर हटाया गया. जानें क्या है पूरा मामला.

FIFA ने 2026 वर्ल्ड कप का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया, लेकिन कुछ ही दिनों में उसे हटाना पड़ा. वजह थी फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीर का गायब होना. मेसी, एम्बाप्पे और हालांड जैसे दिग्गजों से भरे पोस्टर में CR7 की गैरमौजूदगी ने फैन्स को भड़का दिया. सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद आखिर क्या हुआ कि FIFA को पोस्टर डिलीट करना पड़ा?

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Friday, November 21, 2025

FIFA World Cup 2026 का आधिकारिक पोस्टर आते ही पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लाया, लेकिन गलत वजहों से. पोस्टर में दुनिया के कई बड़े सितारे लियोनल मेसी, एर्लिंग हालांड, किलियन एम्बाप्पे और मोहम्‍मद सालाह शामिल थे, मगर फुटबॉल के सबसे बड़े सुपरस्टारों में गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहीं नजर नहीं आए. दरअसल, यह पोस्टर उन खिलाड़ियों को दिखाने के लिए बनाया गया था जो पहले से क्वालिफाई कर चुकी टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हर टीम से एक-एक खिलाड़ी चुना गया था. हालांकि पुर्तगाल का प्रतिनिधित्व ब्रूनो फर्नांडीस कर रहे थे, न कि रोनाल्डो.

यही बात दुनियाभर के CR7 फैन्स को नागवार गुजरी और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर विरोध की सुनामी आ गई. लगातार आलोचना और नेगेटिव कमेंट्स के बाद FIFA ने पोस्टर को चुपचाप हटा दिया. आखिर क्यों लिया गया यह कदम? क्या यह केवल एक ‘चयन गलती’ थी या कुछ और? यह पूरा विवाद दुनिया का ध्यान खींच रहा है, खासकर ऐसे समय में जब रोनाल्डो 2026 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड छठी बार खेलने की दहलीज पर खड़े हैं.

पोस्टर में बड़े नाम, लेकिन CR7 फिर भी गायब

FIFA के पोस्टर में एर्लिंग हालांड, किलियन एम्बाप्पे, मोहम्मद सलाह, सादियो माने और लियोनल मेसी जैसे बड़े नाम मौजूद थे. मेसी शायद अपने करियर का आखिरी वर्ल्ड कप खेलेंगे, इसलिए उनकी मौजूदगी पोस्टर को और खास बना रही थी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठ गया कि रोनाल्डो कहां हैं? दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलरों में से एक को नजरअंदाज किया जाना फैन्स को बिल्कुल रास नहीं आया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने FIFA पर जानबूझकर CR7 को बाहर रखने का आरोप लगाया. कई यूजर्स ने लिखा कि रोनाल्डो आज भी पुर्तगाल फुटबॉल का सबसे बड़ा चेहरा हैं. ऐसे खिलाड़ी को इग्नोर करना उन्हें गलत लगा.

FIFA ने पोस्ट किया डिलीट

विवाद बढ़ता गया. कमेंट्स नेगेटिव होते गए. फैन्स लगातार नाराजगी दिखाते रहे. आखिरकार FIFA ने बिना किसी शोर-शराबे के पोस्ट को हटा दिया. दिलचस्प बात यह है कि इतने बड़े विवाद पर भी FIFA ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी. फुटबॉल जानकारों का कहना है कि शायद पोस्टर में ब्रूनो फर्नांडीस को शामिल करने की वजह उनकी मौजूदा फॉर्म हो सकती है. उन्होंने पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि रोनाल्डो की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें पोस्टर में जगह देना ज्यादा सुरक्षित और समझदारी वाला फैसला होता.

क्या रोनाल्डो खेलेंगे 2026 वर्ल्ड कप?

सवाल अब यह है कि क्या CR7 अपना छठा वर्ल्ड कप खेलेंगे? रोनाल्डो अभी 40 के हैं, लेकिन फॉर्म अब भी कमाल की है. हाल ही में उन्होंने अल-नस्र के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है. पुर्तगाल पहले ही 2026 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुका है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रोनाल्डो एक बार फिर मैदान पर उतरेंगे और रिकॉर्ड छठा वर्ल्ड कप खेलते दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें :- Hardik Pandya ने Mahieka संग कर ली सगाई! आखिर इस बात में कितनी है सच्चाई?

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण