States News
Bihar Politics: क्या लालू प्रसाद यादव की राजनीति की ‘नाव’ को पार कराएंगे ‘मांझी’
Bihar Politics: क्या लालू प्रसाद यादव की राजनीति की ‘नाव’ को पार कराएंगे ‘मांझी’
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, January 21, 2025
Updated On: Tuesday, January 21, 2025
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) अभी दूर है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक प्रलोभन का दौर भी तेज हो गया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, January 21, 2025
Bihar Politics: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) विधानसभा और जिला स्तर पर लगातार सम्मेलन कर रहा है और अपना वोट बैंक मजबूत करने की कवायद में जुटा है. इस बीच बिहार के जहानाबाद में पिछले दिनों उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में 20 सीटों की दावेदारी की, साथ ही कहा कि इस चुनाव में हम एनडीए को अपनी औकात बताएंगे. माना जा रहा है कि HAM के मुखिया जीतन राम मांझी NDA या फिर भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रहे हैं.
मांझी को बताया लालू यूनिवर्सिटी का छात्र
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने जीतन राम मांझी को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने जीतन राम मांझी को लालू यूनिवर्सिटी का छात्र बताते हुए कहा कि वह एक अनुभवी नेता हैं. इसके साथ ही कहा कि जीतन राम मांझी को तो भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र पता होना चाहिए. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जीतन राम मांझी को खुला ऑफर देते हुए कहा कि वह कुर्सी छोड़कर तेजस्वी यादव के साथ दलितों, शोषितों और वंचितों की लड़ाई में शामिल हों. उन्होंने आरोप लगाया कि मांझी क्यों BJP चक्कर में पड़े हुए हैं? उनकी HAM को BJP तोड़ देगी.
जीतन राम मांझी ने कही औकात बताने की बात
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से जीतनराम मांझी की कुछ अनबन चल रही है. इस बीच जीतन राम मांझी ने NDA पर HAM को कमजोर समझने का आरोप लगाया है. साथ ही HAM की ताकत दिखाने की बात कही है. बता दें कि पिछले दिनों लालू यादव की पशुपति पारस से मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी हुई है. पशुपति पारस महागठबंधन में शामिल होने को बेताब हैं, सिर्फ औपचारिकता का इंतजार है. ऐसे HAM के मुखिया जीतन राम मांझी को RJD ने खुला ऑफर देकर अपने पाले में खींचने की कोशिश की है.
कब होगा बिहार में चुनाव
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अक्टूबर या नवंबर में होना है. मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. NDA में जहां भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यू समेत कई राजनीतिक दल शामिल हैं तो महागठबंधन का नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल कर रहा है. इसके अगुवा फिलहाल लालू प्रसाद यादव है, लेकिन अहम भूमिका तेजस्वी यादव निभा रहे हैं.
यह भी पढ़े : लालू और प्रियंका गांधी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला गरमाया