Lalu Yadav Health Update: एम्स में भर्ती लालू यादव का कैसा है हाल? कब होंगे डिस्चार्ज? क्या है कोई चिंता की बात; यहां जानें हर डिटेल

Lalu Yadav Health Update: एम्स में भर्ती लालू यादव का कैसा है हाल? कब होंगे डिस्चार्ज? क्या है कोई चिंता की बात; यहां जानें हर डिटेल

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, April 5, 2025

Last Updated On: Saturday, April 5, 2025

Lalu Yadav Health Update: एम्स में भर्ती लालू यादव का कैसा है हाल? कब होंगे डिस्चार्ज? क्या है कोई चिंता की बात; यहां जानें हर डिटेल
Lalu Yadav Health Update: एम्स में भर्ती लालू यादव का कैसा है हाल? कब होंगे डिस्चार्ज? क्या है कोई चिंता की बात; यहां जानें हर डिटेल

Lalu Yadav Health Update: लालू यादव का हेल्थ अपडेट सामने आया है. दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा है और अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Saturday, April 5, 2025

Lalu Yadav Health Update: तबीयत खराब होने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister of Bihar Lalu Prasad Yadav) राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में भर्ती हैं. मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव की तबीयत में अब तेजी से सुधार आ रहा है. एम्स में इलाज करा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री को अब आइसीयू से सामान्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब लालू यादव के फैन्स और शुभचितंकों के लिए घबराने वाली बात नहीं है.

अभी एम्स से डिस्चार्ज नहीं किए जाएंगे लालू यादव

Delhi AIIMS के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भले ही लालू यादव को आइसीयू से सामान्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है, लेकिन अभी उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा, क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहने की सलाह दी है. इस दौरान उनकी सारी रिपोर्ट नॉर्मल होने के बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

बीपी हो गया था काफी लो

गौरतलब है कि RJD सुप्रीमो लालू यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) की तबीयत ज्यादा बिगड़ने उन्हें पहले पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य में संतोषजनकर सुधार नहीं होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली एम्स लाया गया था. इसके बाद से लालू यादव आइसीयू में भर्ती थे और अब सामान्य वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव का बीपी काफी अधिक लो हो गया था.

लालू के स्वास्थ्य ने बढ़ा दी थी परिवार की भी चिंता

यह भी जानकारी सामने आई थी कि लालू यादव के शरीर में कुछ जगहों पर जख्म भी हो गए थे जिसने चिंता बढ़ा दी थी. यहां पर यह भी बता दें कि लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ है, जिसके बाद से उन्हें अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है. लालू यादव की किडनी खराब होने पर उनकी बेटी रोहिणी ने पिता को अपनी एक किडनी डोनेट की है. उनका ट्रांसप्लांट विदेश यानी सिंगापुर के अस्पताल में हुआ था. इसके बाद से वह ठीक हैं. बीच-बीच में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Amit Shah yogi adityanath: क्या योगी आदित्यनाथ लगातार तीसरी बार बनेंगे यूपी के CM? समझिये अमित शाह का इशारा

लालू की हुई है सर्जरी

एक ओर जहां लालू एम्स में भर्ती हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और अन्य परिवार के लोग दिल्ली में ही मौजूद हैं. लालू यादव की देखरेख में पूरा परिवार जुटा हुआ है. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद की पिछले दिनों एक खास सर्जरी भी हुई है. बताया जा रहा है कि पूरी तरह से ठीक होने पर ही डॉक्टर उन्हें एम्स से डिस्चार्ज करेंगे.

यह भी पढ़ें: First Hindu Village : देश के पहले हिंदू गांव में कौन-कौन सी होंगी सुविधाएं, कितने में बनेगा घर; यहां नोट करें हर डिटेल

 

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें