लालू परिवार में मचा ऐसे घमासान, तेज प्रताप को लेकर बढ़ा बिहार सियासी तापमान

लालू परिवार में मचा ऐसे घमासान, तेज प्रताप को लेकर बढ़ा बिहार सियासी तापमान

Authored By: सतीश झा

Published On: Sunday, May 25, 2025

Last Updated On: Sunday, May 25, 2025

Tej Pratap Yadav Expelled
Tej Pratap Yadav Expelled

Tej Pratap Yadav Expelled : अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. परिवार में इसको लेकर घमासान मचा है. पारिवारिक मर्यादा और राजनीतिक नफा-नुकसान को तौला जा रहा है. इस मुद्दे पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के फैसले का समर्थन किया है, वहीं रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने इस घटनाक्रम को मर्यादा की सीमा लांघना बताया है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Sunday, May 25, 2025

Tej Pratap Yadav Expelled: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बड़ा राजनीतिक भूचाल देखने को मिला है. पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने कड़ा फैसला लेते हुए अपने ज्येष्ठ पुत्र और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तेज प्रताप का पार्टी और परिवार दोनों में कोई स्थान नहीं रहेगा.

लालू यादव (Lalu Yadav) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना हमारे सामाजिक न्याय के सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है. तेज प्रताप की गतिविधियां, उनका लोक आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं हैं. उपरोक्त परिस्थितियों के चलते, मैं उन्हें पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से उनकी पार्टी और परिवार में किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं होगी.”

लालू प्रसाद यादव के इस सख्त रुख के बाद आरजेडी (RJD) के भीतर हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक विश्लेषक इसे परिवार और पार्टी के अनुशासन को लेकर लालू का स्पष्ट संदेश मान रहे हैं.

तेज प्रताप को RJD और लालू परिवार से क्यों निकाला गया ?

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. पोस्ट में अनुष्का यादव (Anushka Yadav) नाम की एक लड़की के साथ उनकी तस्वीर साझा की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का पिछले 12 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और रिलेशनशिप में हैं.

तेज प्रताप के इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) तक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि कुछ ही देर बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच X पर सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया.

इस पूरे विवाद के कुछ ही घंटों बाद, आज लालू प्रसाद यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए तेज प्रताप यादव को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.

तेज प्रताप का अगला कदम क्या होगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि तेज प्रताप यादव का अगला कदम क्या होगा? क्या वे अपने पिता के इस फैसले को स्वीकार करेंगे या किसी नई राजनीतिक राह पर चल पड़ेंगे? फिलहाल तेज प्रताप यादव की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही मीडिया के सामने अपनी बात रख सकते हैं.

तेज प्रताप अपने फैसले लेने के लिए आज़ाद : लालू

लालू प्रसाद यादव ने साफ किया है कि तेज प्रताप अब अपने निजी और सार्वजनिक जीवन के फैसले खुद लेने के लिए स्वतंत्र हैं. लालू यादव ने कहा,
“अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे, वो स्वविवेक से निर्णय लें.” लालू यादव के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि तेज प्रताप यादव को अब किसी भी तरह का पारिवारिक या राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलेगा और वे अपनी आगे की राह खुद तय करेंगे. यह घटनाक्रम न केवल यादव परिवार के भीतर बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है, बल्कि बिहार की राजनीति में भी नए समीकरणों की शुरुआत की संभावना को जन्म देता है.

तेज प्रताप के भाई तेजस्वी ने कहा, मैं यह सब बर्दाश्त नहीं करता

राजद परिवार से तेज प्रताप को निकालने की औपचारिक घोषणा के कुछ ही घंटों बाद लालू प्रसाद के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह (तेजप्रताप) अपने निजी जीवन का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. वह पार्टी अध्यक्ष लालू यादव के फैसले के समर्थन में हैं. जहां तक ​​मेरी बात है, मुझे ये सब न तो पसंद है और न ही बर्दाश्त करता हूं. मैं अपना काम कर रहा हूं. जहां तक ​​बड़े भाई की बात है, निजी जिंदगी अलग है, वो बड़े हैं और उन्हें अपना फैसला लेने का हक है. लालू जी ने ट्वीट कर अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी हैं.

तेज प्रताप के निष्कासन पर बहन रोहिणी आचार्य की तीखी प्रतिक्रिया

RJD से तेज प्रताप यादव के निष्कासन के बाद अब उनकी बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए परिवार, पार्टी और पिता लालू प्रसाद यादव की प्रतिष्ठा की रक्षा की बात कही है.

रोहिणी आचार्य ने लिखा, “जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं, उन पर कभी सवाल नहीं उठते हैं. जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारम्बार लांघने की धृष्टता करते हैं, वो खुद को आलोचना का पात्र बना लेते हैं.” उन्होंने आगे लिखा, “हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर और गौरव है. पापा के अथक प्रयासों व संघर्षों से खड़ी की गई पार्टी और सामाजिक न्याय की अवधारणा हमारी पूजा है. इन तीनों की प्रतिष्ठा पर किसी की वजह से कोई आंच आए, यह हमें कदापि स्वीकार्य नहीं.”

रोहिणी का यह बयान यह स्पष्ट करता है कि तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर किए जाने के फैसले के पीछे केवल राजनीतिक अनुशासन ही नहीं, बल्कि पारिवारिक मूल्यों और प्रतिष्ठा की रक्षा की भावना भी जुड़ी हुई है.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें