दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 23 आईएएस अधिकारियों का तबादला, कई को अतिरिक्त प्रभार

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Saturday, August 2, 2025

Last Updated On: Saturday, August 2, 2025

दिल्ली में 23 IAS अधिकारियों का तबादला, प्रशासनिक फेरबदल 2025.
दिल्ली में 23 IAS अधिकारियों का तबादला, प्रशासनिक फेरबदल 2025.

दिल्ली सरकार ने 23 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री के सचिव से लेकर जिलाधिकारियों तक कई पदों में बदलाव और अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Saturday, August 2, 2025



दिल्ली में शनिवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल सामने आया, (Delhi IAS Transfer 2025) जहां 23 आईएएस और डैनिक्स अधिकारियों के तबादले और उन्हें नए विभागों में अतिरिक्त प्रभार सौंपने की घोषणा की गई. यह बदलाव राजधानी में सरकारी प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है. 

फेरबदल की सूची में मुख्यमंत्री कार्यालय, सतर्कता विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी, वित्त, पर्यावरण, सामाजिक कल्याण और परिवहन जैसे अहम विभागों के अधिकारी शामिल हैं. कई अधिकारियों को उनके मौजूदा कार्यभार के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी दी गई हैं, जिससे सरकारी तंत्र में नई ऊर्जा और संतुलन लाने की कोशिश की गई है.

23 IAS अधिकारियों के तबादले

  • सतर्कता विभाग के प्रमुख सचिव संदीप कुमार को सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है. वह पहले से प्रमुख सचिव (पर्यावरण एवं वन) एवं प्रमुख सचिव (प्रशासनिक सुधार) का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं. आईएएस अधिकारी दिलराज कौर के विभाग में बदलाव हुआ है. उन्हें सामान्य प्रशासन की प्रमुख सचिव की जगह सामाजिक कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव बनाया गया है. हालांकि, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार उनके पास रहेगा.
  • शुरबीर सिंह को वित्त विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही, वे सचिव (सामान्य प्रशासन) एवं सचिव (विद्युत) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. प्रिंस धवन अब प्रबंध निदेशक (डीटीसी) और विशेष आयुक्त (परिवहन) के अतिरिक्त विशेष सचिव (आईटी) एवं कार्यकारी निदेशक (जीएसडीएल) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. सेंट्रल दिल्ली के जिलाधिकारी जी. सुधाकर को प्रबंध निदेशक (एसआरडीसी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • पंकज कुमार, जिनके पास नियंत्रक (वजन एवं माप) की जिम्मेदारी है, उप जिलाधिकारी (मुख्यालय) के अलावा विशेष सचिव (एनसीआर) का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की विशेष सचिव तपस्या राघव को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की राज्य मिशन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सामाजिक कल्याण विभाग की निदेशक अंजलि सहरावत को अब निदेशक (उच्च शिक्षा) एवं निदेशक (तकनीकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा) की जिम्मेदारी मिली है.
  • वाणिज्य एवं कर विभाग के विशेष आयुक्त सचिन राणा अब सीवीओ (डीटीएल/आईपीजीसीएल/पीपीसीएल) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव किन्नी सिंह को सचिव (जन शिकायत आयोग) एवं परियोजना निदेशक (दिल्ली राज्य एड्स नियंत्रण समिति) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. आईपीएस सुनील अंचिपका को विशेष सचिव (पर्यटन) का अतिरिक्त प्रभार मिला है.
  • आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार विशेष सचिव (प्रशासनिक सुधार) के साथ विशेष सचिव (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक कल्याण) का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. संदीप कुमार मिश्रा को विशेष सचिव (पर्यावरण एवं वन) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कुमार अभिषेक को उपायुक्त/जिलाधिकारी (उत्तर), राजस्व विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है. यश चौधरी निदेशक (सामाजिक कल्याण) बनाए गए हैं.
  • डैनिक्स अधिकारी श्रवण बगारिया को उनके वर्तमान पदों से हटाकर उपायुक्त/जिलाधिकारी (दक्षिण-पूर्व), राजस्व विभाग के रूप में स्थानांतरित किया गया है. प्रशांत कुमार अब मुख्यमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव (जन शिकायत प्रकोष्ठ) के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे.
  • शिंगारे रामचंद्र महादेव को अतिरिक्त सचिव (डीएसएसएसबी) बनाया गया है. पुनीत कुमार पटेल को अतिरिक्त सचिव (शहरी विकास) के रूप में नियुक्त किया गया है. निधि सरोह की नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव (जन शिकायत प्रकोष्ठ) के रूप में हुई है. वित्त विभाग के उप सचिव रविंद्र कुमार को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों से हटाकर दिल्ली जल बोर्ड के अधीन कार्य के लिए नियुक्त किया गया है. रमेश कुमार की नियुक्ति उप सचिव (गृह) के रूप में हुई है.

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें