Delhi Water Crisis : 2 दिन दिल्ली के किन-किन इलाकों में नहीं आएगा पानी? तुरंत कर लें नोट और हो जाएं अलर्ट

Delhi Water Crisis : 2 दिन दिल्ली के किन-किन इलाकों में नहीं आएगा पानी? तुरंत कर लें नोट और हो जाएं अलर्ट

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, March 9, 2025

Updated On: Sunday, March 9, 2025

Delhi Water Crisis : 2 दिन दिल्ली के किन-किन इलाकों में नहीं आएगा पानी? तुरंत कर लें नोट और हो जाएं अलर्ट
Delhi Water Crisis : 2 दिन दिल्ली के किन-किन इलाकों में नहीं आएगा पानी? तुरंत कर लें नोट और हो जाएं अलर्ट

Delhi Water Crisis : दिल्ली के किन इलाकों में 10 और 11 मार्च को पानी की आपूर्ति में बाधा आ सकती है. नोट करें जगह और हो जाएं अलर्ट.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Sunday, March 9, 2025

Delhi Water Crisis : देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों पर सोमवार (10 मार्च) और मंगलवार (11 मार्च) को पानी का गहरा संकट रहने वाला है. दिल्ली के सैकड़ों इलाकों के लोगों को 11 और 12 मार्च को पानी नहीं मिलेगी, ऐसे में लोगों को चाहिए कि पानी इकट्ठा कर लें और संभलकर पानी का इस्तेमाल करें. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों का कहना है कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की फ्लशिंग प्रक्रिया के कारण 10 और 11 मार्च को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.

उपलब्ध रहेंगे पानी के टैंकर

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों ने प्रभावित इलाके के लोगों से अपील की है कि वे पानी पहले से ही स्टोर कर लें. जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति के लिए वाटर टैंकर उपलब्ध रहेंगे. उधर, यमुना नदी में भी अमोनिया के बढ़ते स्तर को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी चिंतित हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों यमुना में अमोनिया का पीपीएम 6.5 पीपीएम तक पहुंच गया था. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पेयजल सप्लाई पर संकट नहीं है. लेकिन पीपीएम में कमी नहीं आई, तो दिल्ली में पेयजल संकट गहरा सकता है.

10 मार्च को कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार (10 मार्च) को डीडीए फ्लैट्स, वसंत विहार एरिया, जेजे कॉलोनी मदनगीर, द्वारका, मधु विहार, किशनगढ़ गांव, भाटी माइंस, टिगरी जी ब्लॉक, महरौली, छुरिया मोहल्ला, मोलरबंद गांव, बीसी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, हरिजन बस्ती मीठापुर, अर्जुन नगर, कृष्णा नगर, सफदरजंग इनक्लेव, शिवालिक अपार्टमेंट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी,राजापुरी, सेक्टर 2 और 6 महावीर इनक्लेव, सेक्टर 6 पॉकेट 1 और न्यू जाफराबाद डीडीए फ्लैट्स में पानी की किल्लत रहेगी. लोगों से अपील की गई है कि संभलकर पानी का इस्तेमाल करें.

11 मार्च को किन-किन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार (11 मार्च) को वसंत कुंज सेक्टर डी 3 और डी 4, किशनगढ़, महरौली, राजपुर, दक्षिणपुरी बलॉक 20 डीडीए फ्लैट्स, बिंदापुर ब्लॉक डी पॉकेट 3, पंचमुखी मंदिर, लाल कुआं, चुंगी नंबर 2, बीबी (वेस्ट) ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, वेस्ट एंड कॉलोनी, आनंद निकेतन कॉलोनी, सुखदेव विहार, दक्षिणपुरी, मंसाराम पार्क, ककरोला, द्वारका, मटियाला और दिलशाद गार्डन पॉकेट डी शामिल हैं.

दिल्ली जल बोर्ड ने दी सलाह

दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी की कमी से बचने के लिए अपने घर में पहले से स्टोर करके रखें. इसके अलावा जल बोर्ड द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए वाटर टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें