Republic Day Parade 2025: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर किया गया है रूट डायवर्जन, नोट करें काम की बात

Republic Day Parade 2025: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर किया गया है रूट डायवर्जन, नोट करें काम की बात

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, January 26, 2025

Updated On: Tuesday, January 28, 2025

Republic Day Parade 2025: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर किया गया है रूट डायवर्जन, नोट करें काम की बात
Republic Day Parade 2025: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के मद्देनजर किया गया है रूट डायवर्जन, नोट करें काम की बात

Republic Day Parade 2025: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य समारोह के चलते दिल्ली पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है, जिससे लोगों को दिक्कत नहीं हो.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, January 28, 2025

26 January Republic Day Parade 2025: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगी. देश भर से 10 हजार विशेष अतिथि परेड में शामिल होने के लिए बुलाए गए हैं. परेड में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथि हैं. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति हैं. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. परेड में इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता भी हिस्सा लेगा. कर्तव्यपथ से निकलने वाली परेड लाल किले पर खत्म होगी. परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी. परेड का मार्ग विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किला रहेगा. लोगों की सुविधा को देखते हुए रूट डायवर्जन (delhi traffic police advisory) भी किया गया है.

कर्तव्य पथ पर शक्ति प्रदर्शन

हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन होगा. देश में संविधान के लागू होने की ‘प्लेटिनम जुबली’ भी 26 जनवरी को ही मनाई जा रही है. संविधान के लागू होने का 75 साल पूरा होना इस वर्ष समारोहों का मुख्य आकर्षण है. इस बार परेड में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां पेश की जाएंगी. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां शामिल हैं.

क्या-क्या है परेड में

  • टी-90 ‘भीष्म’ टैंक
  • सारथ (पैदल सेना ले जाने वाला वाहन बीएमपी-2)
  • ‘शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम’ 10 मीटर
  • नाग मिसाइल सिस्टम
  • मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम ‘अग्निबाण’
  • ‘बजरंग’ (हल्का विशिष्ट वाहन)
  • ब्रह्मोस
  • पिनाक
  • आकाश
  • ‘संजय’
  • ‘प्रलय’

सुरक्षा के हैं खास इंतजाम

गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कर्तव्यपथ से निकलने वाली परेड लाल किले पर समाप्त होगी. इसके बीच सेना, पैरामिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस के करीब 15 हजार जवान तैनात हैं. इन तीनों फोर्स की अलग-अलग विशेष टुकड़ियों की छह लेयर सुरक्षा है. शनिवार से ही नई दिल्ली की ऊंची-ऊंची बिल्डिंग पर स्नाइपर्स तैनात हैं. यही नहीं परेड रूट और आस-पास स्थित सैकड़ों बिल्डिंग दोपहर 12 तक के लिए सील हैं.

रूट डायवर्जन

कर्तव्य पथ: यह मार्ग परेड समाप्त होने तक बंद है.
रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर भी ट्रैफिक बंद है.
सी-हेक्सागन से इंडिया गेट परेड समाप्त होने तक बंद है.
तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ से यातायात बंद रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Padma Awards 2025: पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कारों का एलान, यहां देखें दिग्गज हस्तियों के नाम 

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें