सीएम योगी के बाद पीएम मोदी ने ललकारा, कहा – ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है

सीएम योगी के बाद पीएम मोदी ने ललकारा, कहा – ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है

पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को ललकारा था। उसके दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत की ताकत को लेकर बात की। उन्होंने सीधे तौर पर कह दिया कि ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 28 सितंबर है, साल 2016 में आज की रात सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) हुई थी… भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है… ये घर में घुस कर मारता है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की… तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकालेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है।

शहरी नक्सलियों के कब्जे में है कांग्रेस

जम्मू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, “आज की जो कांग्रेस है वो पूरी तरह से ‘शहरी नक्सलियों’ के कब्जे में है। जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते हैं तो न जाने क्या कारण है कि कांग्रेस को अच्छा लगता है। उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है। लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर वे उनका भद्दे तरीके से मजाक उड़ाते हैं।”

भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड बता दिया

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पिछले 2 चरणों में हुए भारी मतदान ने जम्मू-कश्मीर की जनता का मूड बता दिया है। दोनों चरणों में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई है। अब यहां भाजपा की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए इतिहास में पहले कभी ऐसा मौका नहीं आया है, जो इस चुनाव में आया है। अब पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है। आपको इस मौके को छोड़ना नहीं है। क्योंकि भाजपा की जो सरकार यहां बनेगी, वो आपकी पीड़ा को दूर करेगी।

विपक्षी दलों को लिए आड़े हाथों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस (Congress), नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और पीडीपी (PDP) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों के नेता और उनके परिवार दशकों से सत्ता का लाभ उठाते रहे, जबकि जनता को तबाही मिली। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों को जम्मू-कश्मीर में पिछली पीढ़ियों की बर्बादी का जिम्मेदार ठहराया। मोदी ने कहा कि बॉर्डर के पास के क्षेत्रों में लगातार सीजफायर उल्लंघन होता था, लेकिन कांग्रेस सिर्फ सफेद झंडा दिखाती थी। भाजपा (BJP) सरकार ने जब गोली का जवाब गोले से दिया, तो पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए।

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें