UP में इस साल 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुई एमबीबीएस सीटें

UP में इस साल 17 नए मेडिकल कॉलेज, दोगुनी हुई एमबीबीएस सीटें

Authored By: सतीश झा

Published On: Saturday, October 26, 2024

cm yogi inaugurates kmc medical college maharajganj

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मजबूत होती मेडिकल शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 17 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल रही है। साथ ही, एमबीबीएस की सीटें भी दोगुनी हो चुकी हैं। सीएम योगी ने शुक्रवार को महराजगंज में राज्य के पहले पीपीपी मोड के केएमसी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही तराई के जनपदों को उपेक्षा का सामना करना पड़ा था। पूर्ववर्ती सरकारों के एजेंडे में तराई क्षेत्र कभी नहीं था। लेकिन अब महराजगंज उपेक्षित नहीं रहा है, यहां 940 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी गोरखपुर में पूर्वी यूपी का एक मात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) स्वयं ‘बीमार’ हाल में था। मगर आज यह गोरखपुर एम्स (Gorakhpur AIIMS) से स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश की सत्ता जब संभाली तो यूपी के पास वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं थे, मगर सबके साथ और टीम वर्क के कारण आज परिणाम हर किसी के सामने है। उन्होंने इस बात पर विशेष तौर पर संतोष जताया कि यूपी में अबतक 5.14 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का गोल्डेन कार्ड प्रदान किया जा चुका है।

सीएम योगी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि यूपी में पहले केवल 18 मेडिकल कॉलेज थे, मगर आज 64 जिलों में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज केवल स्वास्थ्य सुविधाएं ही नहीं प्रदान करते बल्कि इनके निर्माण से नौकरियों और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। सीएम ने कहा कि सरकार का पूरा जोर यूपी में नये बन रहे मेडिकल कॉलेजों को अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ने पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मेडिकल कॉलेज के साथ साथ नर्सिंग और पैरा मेडिकल कॉलेजों का भी युद्धस्तर पर निर्माण हो रहा है।

अब कोई मासूम इन्सेफलाइटिस से दम नहीं तोड़ता

मुख्यमंत्री ने आगामी 30 अक्टूबर को भगवान धनवंतरी जयंती का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और आरोग्यता के देवता की जयंती से पहले ही महराजगंज को प्रदेश के पहले पीपीपी मोड के मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रहा है। सीएम योगी ने शांति फाउंडेशन के अध्यक्ष और केएमसी मेडिकल कॉलेज (KMC Medical College) के संस्थापक विनय कुमार श्रीवास्तव (Vinay Kumar Srivastava) और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। सीएम ने बताया कि यहां डेढ़ सौ बच्चों का एडमिशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि तराई के क्षेत्र आजादी के बाद से लगातार उपेक्षित रहे हैं। शासन की सुविधाओं की स्थिति अत्यंत खराब थी। न बिजली आती थी, न सड़कें अच्छी थीं, चीनी मिलें बंद होती गईं, पेयजल और गंदगी के कारण इन्सेफलाइटिस जैसी बीमारियां यहां की जवानी को निगल जाती थीं, मलेरिया का आतंक था। मगर आज इंसेफलाइटिस की बीमारी पूर्वी यूपी से सदैव के लिए समाप्त हो गई है। अब कोई मासूम दम नहीं तोड़ता। आज महराजगंज उपेक्षित नहीं है।

मेडिकल कॉलेजों को मिलेगी अच्छी कनेक्टिविटी की सुविधा

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि गोरखपुर में एम्स की स्थापना के साथ ही कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या, प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज शुरू हो गये हैं। पहले पूर्वी यूपी में केवल गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज था और वो भी बीमार था। आज बीआरडी मेडिकल कॉलेज अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ गोरखपुर एम्स के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर रहा है। जिस यूपी में कभी केवल 18 मेडिकल कॉलेज थे, आज 64 जनपद में मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं। बाकि जो 6-7 जनपद बचे हैं उनके लिए नई पॉलिसी के साथ मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज के संकल्प को हम पूरा करेंगे। पहले कोई बीमार होता था तो उपचार के लिए पैसों की चिंता होती थी।

cm yogi with medical students

आज मोदी जी ने हर गरीब को 5 लाख के मुफ्त उपचार की सुविधा दी है। यूपी में 5.14 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक मेडिकल कॉलेज ही नहीं है। यह उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं तो प्रदान कर ही रहा है, आरोग्यता को बल दे रहा है साथ ही रोजगार के नये नये अवसरों को भी बढ़ा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि हम मेडिकल कॉलेजों को अच्छी कनेक्टिविटी देंगे। यहां अच्छे चिकित्सक कार्य कर रहे हैं। यहां ओपीडी और आईपीडी की अच्छी व्यवस्था है। हम आयुष्मान भारत की सुविधा के साथ इस अस्पताल को जोड़ने का कार्य करेंगे।

ये भी पढ़े: साढ़े सात वर्ष में हमारी सरकार ने दी सात लाख सरकारी नौकरी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हमें योग्य चिकित्सकों की कमी नहीं होगी

सीएम ने कहा कि आने वाले समय में हमें योग्य चिकित्सकों की कमी नहीं होगी। इसके साथ ही पीएम के विजन के अनुरूप हर जनपद में डायलिसिस, आईसीयू, सीटी स्कैन आदि की सुविधा देने के प्रयास प्रारंभ हुए हैं। नर्सिंग की पढ़ाई बेटियां अपने जनपद में ले सकें, इसके लिए नर्सिंग और पैरा मेडिकल के कॉलेज बड़े स्तर पर खोलने के कार्य युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहे हैं। यह सभी प्रयास स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन का उदाहरण हैं। दूर दराज के जनपदों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं, जहां पहले कभी नहीं मिलती थीं। आज यूपी के पास स्व अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अपनी मेडिकल यूनिवर्सिटी है। आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा में भी उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। प्रदेश में टेक्निकल और लॉ विश्वविद्यालय हैं। नये विश्वविद्यालयों की स्थापना हो रही है। यूपी भारत के विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है।

About the Author: सतीश झा
समसामायिक मुद्दों पर बीते दो दशक से लेखन। समाज को लोकदृष्टि से देखते हुए उसे शब्द रूप में सभी के सामने लाने की कोशिश।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें