27 फरवरी को चुनावी मोड में दिखेगी ममता, पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही है चर्चा

27 फरवरी को चुनावी मोड में दिखेगी ममता, पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही है चर्चा

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, February 25, 2025

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

ममता बनर्जी 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल 2026 चुनाव पर करेंगी चर्चा
ममता बनर्जी 27 फरवरी को पश्चिम बंगाल 2026 चुनाव पर करेंगी चर्चा

जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी साल भर पहले चुनावी मोड में चली जाती है, उसके नक्शेकदम पर चलते हुए पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस अभी से चुनावी तैयारियों में जुटने को तैयार है. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 फरवरी को पार्टी की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति और संगठन में बड़े फेरबदल की घोषणा हो सकती है.

Authored By: सतीश झा

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की दिशा में पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही हैं और इस बार वह पार्टी संगठन में नए बदलावों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. इसलिए ममता बनर्जी ने पार्टी की अहम बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी नेताओं को नई रणनीतियों के साथ जनता के बीच बेहतर छवि के साथ जाने के लिए कहा जाएगा. पार्टी से जुड़े रणनीतिकारों का कहना है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सभी नेताओं को सरकार के कामकाज का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा जाएगा.

फेरबदल की हो सकती है घोषणा

माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) 27 फरवरी को होने वाले तृणमूल कांग्रेस की अहम बैठक में संगठन स्तर पर बड़े बदलाव करने वाली है. जिस नेताओं को लेकर जरा भी निगेटिव रिपोर्ट आई है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. भाजपा की रणनीतियों के हिसाब से एक टोली सोशल मीडिया पर रियल टाइम में प्रतिक्रिया देने वाली बनाई जाएगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार, 23 फरवरी को ही संगठन में संभावित बदलावों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banarjee)और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhisek Banarjee) से बात कर चुकी है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, “इस बैठक में ममता बनर्जी संगठन में बड़े बदलावों की घोषणा कर सकती हैं और चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम दिशा-निर्देश दे सकती हैं.“

कुछ महीने पहले होनी थी यह बैठक

तृणमूल कांग्रेस की यह बैठक साल 2024 में ही तय हुआ था. लेकिन कई कारणों से इसे टालना पड़ा. अब ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) के निर्देश पर इसे कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है. इसमें पार्टी के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.

सियासी बवंडर रोकेने के भी होंगे प्रयास

पार्टी सूत्रों के अनुसार, जो नेता कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टिकट नहीं दिया जाएगा. जाहिर है इनमें कुछ नेता अलग रास्ता अख्तियार कर सकते है. इन संभावनाओं को लेकर भी संगठन में विस्तार से बात हो रही है. गौर करने वाली बात यह भी है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस के सामने 15 साल की एंटी इंकबेंसी से भी जूझना होगा. इसलिए ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) 15 साल की सत्ता के बाद जनता के सामने एक नई और प्रभावी टीम पेश करने की योजना पर काम कर रही है.

फर्जी वोटरों का भी है मामला

यदि इस बैठक में ममता बनर्जी (Mamta Banarjee) मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं का मुद्दा उठाती है, तो किसी को चौंकना नहीं चाहिए। कारण, कुछ दिन पहले भी उन्होंने आरोप लगाया था कि विशेष रूप से दक्षिण 24 परगना जिले में ’फर्जी वोटरों’ को जोड़ा जा रहा है. संभावना है कि वह पार्टी नेताओं को चुनावी सूची के पुनरीक्षण पर कड़ी निगरानी रखने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देंगी.

यह भी पढ़ें: इतिहास बन जाएगी देश की एकमात्र ट्राम सेवा, खत्म होगा कोलकाता के ट्राम का 150 साल का ऐतिहासिक सफर

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें