एक करोड़ नौकरियां, मुफ्त बिजली और नया बिहार: एनडीए का संकल्प पत्र 2025 जारी

Authored By: Nishant Singh

Published On: Friday, October 31, 2025

Last Updated On: Friday, October 31, 2025

Bihar Elections 2025: NDA ने जारी किया संकल्प पत्र, एक करोड़ नौकरियां और मुफ्त बिजली का वादा.
Bihar Elections 2025: NDA ने जारी किया संकल्प पत्र, एक करोड़ नौकरियां और मुफ्त बिजली का वादा.

बिहार चुनावी रण में एनडीए ने बड़ा दांव खेला है. “विकसित बिहार - आत्मनिर्भर बिहार” के नारे के साथ जारी हुआ संकल्प पत्र युवाओं, किसानों और गरीबों के सपनों को छूता दिखता है. एक करोड़ नौकरियों से लेकर 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक फ्री इलाज और महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा… इस बार एनडीए का घोषणापत्र है वादों से भरा, बदलाव का इशारा करता हुआ.

Authored By: Nishant Singh

Last Updated On: Friday, October 31, 2025

बिहार चुनाव 2025  (Bihar Elections 2025) की सरगर्मी तेज हो चुकी है, और इसी बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने “संकल्प पत्र 2025” के जरिए जनता के बीच बड़ा ऐलान कर दिया है. इस घोषणा पत्र में विकास, रोजगार, महिलाओं की समृद्धि और गरीबों की सुरक्षा को केंद्र में रखा गया है. “विकसित बिहार – आत्मनिर्भर बिहार” के नारे के साथ एनडीए ने राज्य के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है.

हर युवा को रोजगार, हर हाथ में काम

एनडीए ने बिहार के युवाओं के लिए रोजगार की झड़ी लगाने का वादा किया है. घोषणा पत्र के मुताबिक, 1 करोड़ से अधिक नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाकर युवाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण मिलेगा. इसके अलावा बिहार को “ग्लोबल स्किलिंग हब” के रूप में विकसित करने की योजना है ताकि राज्य का युवा सिर्फ देश नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बना सके.

महिला सशक्तिकरण की नई उड़ान

महिलाओं के लिए एनडीए ने खास योजनाएं पेश की हैं. “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” के तहत महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का वादा किया गया है. ‘मिशन करोड़पति’ के तहत चुनी हुई महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम होगा.

किसानों के लिए सम्मान और सुरक्षा

किसान हित एनडीए के एजेंडे के केंद्र में है. घोषणा पत्र में ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि’ की शुरुआत का ऐलान किया गया है, जिसके तहत किसानों को हर साल ₹9,000 तक की सहायता दी जाएगी. इसके अलावा सभी प्रमुख फसलों- धान, गेहूं, दलहन, मक्का की एमएसपी पर खरीद की गारंटी दी गई है. मत्स्य और दुग्ध मिशन के जरिए किसानों की आमदनी बढ़ाने की भी योजना है.

गरीबों के लिए ‘पंचामृत’ योजना

गरीब तबके के लिए एनडीए ने “पंचामृत गारंटी” पेश की है जिसमें शामिल हैं –

  • मुफ्त राशन
  • 125 यूनिट मुफ्त बिजली
  • 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
  • 50 लाख नए पक्के मकान
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना

इसके अलावा, राज्य के बच्चों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा और स्कूलों में आधुनिक स्किल लैब व पौष्टिक नाश्ता की सुविधा दी जाएगी.

औद्योगिक क्रांति और नई अर्थव्यवस्था

एनडीए ने “विकसित बिहार औद्योगिक मिशन” के तहत राज्य में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. हर जिले में फैक्ट्री लगाने और 10 नए इंडस्ट्रियल पार्क तैयार करने का वादा किया गया है. बिहार को “ग्लोबल बैक-एंड हब” बनाने के लिए 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.

आधुनिक शहरी विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर

बिहार के विकास का नया खाका खींचते हुए एनडीए ने “बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान” पेश करने की बात कही है. इसके तहत 7 नए एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल नेटवर्क का आधुनिकीकरण, और अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी नई सेवाएं शुरू होंगी. साथ ही, पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना है.

फिल्म सिटी और पर्यटन से रोजगार

एनडीए ने बिहार को कला, संस्कृति और सिनेमा का नया केंद्र बनाने का सपना दिखाया है. घोषणा पत्र में “फिल्म सिटी”, शारदा सिन्हा कला विश्वविद्यालय और बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा की स्थापना का वादा किया गया है. साथ ही, रामायण, जैन, बौद्ध और गंगा सर्किट के जरिए धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और 1 लाख ग्रीन होमस्टे बनाने का भी प्लान है.

5 सालों में बाढ़-मुक्त बिहार

हर साल बाढ़ की मार झेलने वाले बिहार को एनडीए ने अगले 5 सालों में बाढ़-मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए “फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल” लाया जाएगा, जिसके तहत नदियों को जोड़ा जाएगा, तटबंधों और नहरों का निर्माण होगा, जिससे खेती और मत्स्य पालन को नया जीवन मिलेगा.

निष्कर्ष: संकल्प से सत्ता तक का सफर

बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. एनडीए ने इस बार विकास, रोजगार और गरीब कल्याण के दम पर जनता के दिलों में उतरने की कोशिश की है. अब देखना यह है कि “संकल्प पत्र का सपना” क्या “जनता का विश्वास” बन पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें :- Bihar Politics: लालू परिवार में महाभारत, भाई से बगावत, तेजस्वी ने रचा चक्रव्यूह, तेजप्रताप फंसे महुआ के मैदान में

About the Author: Nishant Singh
निशांत कुमार सिंह एक पैसनेट कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर हैं, जिन्हें पत्रकारिता और जनसंचार का गहरा अनुभव है। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक आर्टिकल लिखने और कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में माहिर, निशांत हर लेख में क्रिएटिविटीऔर स्ट्रेटेजी लाते हैं। उनकी विशेषज्ञता SEO-फ्रेंडली और प्रभावशाली कंटेंट बनाने में है, जो दर्शकों से जुड़ता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें