Tech News
35kmpl से अधिक की माइलेज दे सकती है 2025 Maruti Fronx Hybrid, जानें इससे जुड़ी डिटेल्स
35kmpl से अधिक की माइलेज दे सकती है 2025 Maruti Fronx Hybrid, जानें इससे जुड़ी डिटेल्स
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, December 18, 2024
Updated On: Tuesday, December 17, 2024
इस सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV ने अपने लॉन्च के सिर्फ 17 महीनों में 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह भारत में इतनी तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाली कार बन गई है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Tuesday, December 17, 2024
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) को वर्ष 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इंडो-जापानी ऑटोमेकर की यह कार काफी लोकप्रिय रही है। इसकी लोकप्रियता का सबूत यह है कि इस सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV ने अपने लॉन्च के सिर्फ 17 महीनों में 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह भारत में इतनी तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाली कार बन गई। अब कंपनी 2025 में फ्रॉन्क्स को बड़ा अपडेट देने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन
2025 फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट का सबसे बड़ा आकर्षण इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन होगा। इसे मारुति सुजुकी द्वारा डेवलप किया गया है और इसे HEV कोडनेम दिया गया है। यह नया हाइब्रिड सिस्टम एक सीरीज हाइब्रिड सेटअप है, जिसे मारुति की अन्य छोटी और मिड-लेवल कारों जैसे कि स्विफ्ट, बलेनो, ब्रेजा और आने वाले मिनी MPV में भी पेश किया जाएगा।
यह नया पावरट्रेन न केवल वाहनों की फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाएगा, बल्कि उनके रनिंग कॉस्ट और कार्बन फुटप्रिंट को भी कम करेगा। इसके अलावा, यह वर्तमान में टोयोटा के एटकिंसन साइकिल पावरट्रेन (जो मारुति ग्रैंड विटारा और इनविक्टो में इस्तेमाल होता है) की तुलना में काफी किफायती होने की उम्मीद है।
माइलेज में रिकॉर्ड ब्रेकिंग
2025 मारुति फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट अपनी नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भारत की सबसे फ्यूल-एफिशिएंट कारों में से एक बनने के लिए तैयार है। हालांकि आधिकारिक माइलेज के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह कार 35kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकती है।
ADAS के साथ बेहतर सेफ्टी
हाल ही में फ्रॉन्क्स का पार्टली-कैमोफ्लाज्ड टेस्ट मॉडल देखा गया, जिसमें ADAS सेंसर फ्रंट ग्रिल पर मौजूद था। इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि 2025 के मिडलाइफ अपडेट के साथ इस कॉम्पैक्ट SUV में ADAS फीचर्स दिए जा सकते हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति ई-विटारा (जो 2025 की शुरुआत में लॉन्च होगी) मारुति की पहली कार होगी जिसमें ADAS फीचर दिया जाएगा।
डिजाइन में मामूली अपडेट्स
नई मारुति फ्रॉन्क्स हाइब्रिड के बाहरी और इंटीरियर डिजाइन में कुछ मामूली अपडेट्स किए जाने की संभावना है। इसके फेसलिफ्ट में कुछ नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। वर्तमान फ्रॉन्क्स के टॉप-एंड वेरिएंट में पहले से ही कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जैसे:
- हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD)
- 360-डिग्री कैमरा
- वायरलेस फोन चार्जिंग
- लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
- कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
- छह एयरबैग्स व अन्य।
2025 फेसलिफ्ट में इन फीचर्स के साथ कुछ नए एडिशन देखने को मिल सकते हैं।