अपने सिम को प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे करें स्विच? ये रहा तरीका
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, January 9, 2026
Updated On: Friday, January 9, 2026
अगर आप बार-बार रिचार्ज की झंझट से परेशान हैं और हैसल-फ्री मोबाइल सर्विस चाहते हैं, तो Airtel का पोस्टपेड प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यहां जानिए प्रीपेड से पोस्टपेड में स्विच करने का पूरा तरीका, फायदे और जरूरी बातें.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Friday, January 9, 2026
Prepaid to Postpaid: आज के डिजिटल दौर में मोबाइल कनेक्टिविटी हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुकी है. ऐसे में सही मोबाइल प्लान चुनना बेहद जरूरी हो जाता है. भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में शामिल एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह की सुविधाएं देता है. अक्सर यूजर्स के मन में यह सवाल होता है कि प्रीपेड बेहतर है या पोस्टपेड. खासकर वे लोग, जो बिना रुकावट कॉलिंग और इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, पोस्टपेड की ओर रुख करते हैं. अच्छी बात यह है कि एयरटेल ने प्रीपेड से पोस्टपेड में स्विच करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है, जिसमें न तो नंबर बदलता है और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप अपना Airtel सिम प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे बदल सकते हैं और इससे आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
प्रीपेड बनाम पोस्टपेड: कौन सा प्लान आपके लिए सही?
मोबाइल यूजर्स के सामने अक्सर प्रीपेड और पोस्टपेड में से किसी एक को चुनने की दुविधा रहती है. प्रीपेड प्लान में यूजर को पहले रिचार्ज कराना होता है. जितना रिचार्ज, उतनी ही कॉलिंग, डेटा और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. जैसे ही बैलेंस खत्म होता है, सेवाएं भी रुक जाती हैं.
वहीं, पोस्टपेड प्लान थोड़ा अलग तरीके से काम करता है. इसमें यूजर पहले सेवाओं का इस्तेमाल करता है और बाद में उसका बिल जनरेट होता है. तय लिमिट से ज्यादा इस्तेमाल होने पर भी कनेक्शन बंद नहीं होता. इसी वजह से पोस्टपेड प्लान को ज्यादा सुविधाजनक और प्रीमियम कैटेगरी में रखा जाता है.
यूजर्स को क्या फायदा मिलता है?
पोस्टपेड यूजर्स को बार-बार रिचार्ज कराने की टेंशन नहीं रहती. एक तय बिलिंग साइकल में कॉलिंग, डेटा और अन्य सुविधाएं लगातार मिलती रहती हैं. अगर कभी डेटा या कॉलिंग लिमिट पार भी हो जाए, तो नेटवर्क बाधित नहीं होता.
यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है, जिनका मोबाइल इस्तेमाल ज्यादा रहता है. खासकर ऑफिस वर्क, बिजनेस कॉल्स या लगातार इंटरनेट की जरूरत रखने वाले यूजर्स के लिए पोस्टपेड एक बेहतर विकल्प बन जाता है.
एयरटेल प्रीपेड से पोस्टपेड में कैसे करें स्विच?
एयरटेल के प्रीपेड ग्राहक पोस्टपेड में स्विच करने के लिए अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर या कस्टमर केयर सेंटर जा सकते हैं. इसके अलावा, यह काम ऑनलाइन भी आसानी से किया जा सकता है. यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट airtel.in पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
वेबसाइट या ऐप पर पोस्टपेड सेक्शन में जाकर “Switch Prepaid to Postpaid” का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स भरनी होंगी और “Upgrade to Postpaid” पर टैप करना होगा.
KYC और प्लान चुनने की प्रक्रिया
स्विच करने के दौरान यूजर को KYC यानी पहचान से जुड़े दस्तावेज जमा करने होते हैं. इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी पोस्टपेड प्लान चुना जा सकता है. अच्छी बात यह है कि इस पूरे प्रोसेस में आपका मोबाइल नंबर वही रहता है. सिर्फ आपकी सर्विस प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलती है.
इस स्विच के लिए एयरटेल कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लेता. आमतौर पर 24 से 48 घंटे के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है. सबसे खास बात यह है कि इस दौरान नेटवर्क डाउनटाइम नहीं होता. यानी आपकी कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं बिना रुके चलती रहती हैं.
यह भी पढ़ें :- OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, जानें क्या-क्या काम करेगा
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।













