Tech News
Maruti Suzuki Baleno से Tata Altroz तक : जानें इन प्रीमियम हैचबैक के लिए कितना करना होगा इंतजार
Maruti Suzuki Baleno से Tata Altroz तक : जानें इन प्रीमियम हैचबैक के लिए कितना करना होगा इंतजार
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, March 17, 2025
Updated On: Sunday, March 16, 2025
अगर आप जल्द ही कोई प्रीमियम हैचबैक खरीदने की सोच रहे हैं, तो वेटिंग पीरियड को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनाना फायदेमंद रहेगा।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, March 16, 2025
हैचबैक सेगमेंट की लोकप्रियता बीते कुछ वर्षों में लगातार घटती जा रही है, क्योंकि एसयूवी और क्रॉसओवर गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हालांकि भारतीय पैसेंजर वाहन बाजार में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट अभी भी नए कार खरीदारों के लिए पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। इस सेगमेंट में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों जैसे कि मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और टोयोटा के मॉडल उपलब्ध हैं। अगर आप जल्द ही प्रीमियम हैचबैक खरीदने की योजना बना रहे हैं और जानना चाहते हैं कि इन कारों के लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है यानी वेटिंग पीरियड क्या है, तो यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
मारुति सुजुकी बलेनो
मारुति सुजुकी बलेनो भारतीय बाजार में इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। यह कार कंपनी के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क नेक्सा के जरिए बेची जाती है, जहां XL6 और जिम्नी जैसे अन्य मॉडल भी उपलब्ध हैं। मार्च 2025 में बलेनो को देश के प्रमुख शहरों जैसे कि बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम, ठाणे, सूरत, नोएडा और कोयंबटूर में बिना किसी वेटिंग पीरियड के खरीदा जा सकता है। हालांकि कुछ शहरों में इसके लिए 15 से 45 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज इस सेगमेंट में मजबूत खिलाड़ी है। इस कार के लिए 30 से 60 दिनों का वेटिंग पीरियड देखा जा रहा है। अधिकतर शहरों में 30 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है, जबकि कुछ जगहों पर यह अवधि 45 दिनों तक जाती है। कोयंबटूर में टाटा अल्ट्रोज के लिए 60 दिनों तक की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।
टाटा अल्ट्रोज रेसर
अल्ट्रोज का स्पोर्टियर वर्जन अल्ट्रोज रेसर भी 30 से 60 दिनों के वेटिंग पीरियड के साथ आ रहा है। अधिकांश शहरों में यह 30 दिनों के भीतर मिल सकता है, लेकिन कुछ जगहों पर 45 दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है। मुंबई, नई दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों में यह वेटिंग पीरियड 60 दिनों तक बढ़ सकता है।
हुंडई i20 और i20 N लाइन
हुंडई i20 और इसका स्पोर्टियर वर्जन i20 N लाइन भारतीय बाजार में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में लोकप्रिय विकल्प हैं। i20 के लिए वेटिंग पीरियड 15 से 60 दिनों के बीच हो सकता है, जो शहर के अनुसार बदलता है। i20 N लाइन की प्रतीक्षा अवधि भी 15 से 60 दिनों के बीच रहती है, हालांकि इसके स्पोर्टियर वेरिएंट की डिलीवरी में सामान्य i20 की तुलना में थोड़ी अधिक देरी हो सकती है।
टोयोटा ग्लैंजा
टोयोटा ग्लैंजा मारुति सुजुकी बलेनो का रीबैज्ड वर्जन है। इस कार के लिए 30 से 90 दिनों का वेटिंग पीरियड हो सकता है। हालांकि अधिकांश शहरों में इसे 30 दिनों के भीतर डिलीवर किया जा सकता है, लेकिन कुछ जगहों पर 90 दिनों तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
अगर आप जल्द ही कोई प्रीमियम हैचबैक खरीदने की सोच रहे हैं, तो वेटिंग पीरियड को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनाना फायदेमंद रहेगा।