Sports News
icc women’s cricket world cup qualifier 2025 schedule: पाकिस्तान में होगा एक और टूर्नामेंट, क्या भारत भी खेलेगा? देखें टीमों के नाम और मैचों का शेड्यूल
icc women’s cricket world cup qualifier 2025 schedule: पाकिस्तान में होगा एक और टूर्नामेंट, क्या भारत भी खेलेगा? देखें टीमों के नाम और मैचों का शेड्यूल
Authored By: JP Yadav
Published On: Sunday, March 16, 2025
Updated On: Tuesday, March 18, 2025
icc women s cricket world cup qualifier 2025 schedule revealed आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान को एक और आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिल गई है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, March 18, 2025
icc women s cricket world cup qualifier 2025 schedule revealed: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफल आयोजन के बाद पाकिस्तान को एक और टूर्नामेंट के आयोजन की मेजबानी मिली है. आईसीसी के ताजा शेड्यूल के मुताबिक, अगले महीने से पाकिस्तान विश्वकप क्वालिफायर को होस्ट करेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) के अनुसार, आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर (ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Qualifier) का आयोजन 9 से 19 अप्रैल के बीच पाकिस्तान के लाहौर में होगा.
खेले जाएंगे 15 मुकाबले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) के अनुसार, इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित होंगे. राउंड-रॉबिन फ़ॉर्मैट एक खेल प्रतियोगिता का प्रारूप है जिसमें हर खिलाड़ी या टीम दूसरे खिलाड़ी या टीम से मिलता है. इसे ऑल-प्ले-ऑल टूर्नामेंट भी कहा जाता है. राउंड-रॉबिन फ़ॉर्मैट में हर प्रतिभागी बारी-बारी से दूसरे प्रतिभागी से खेलता है. ICC के मुताबिक, सभी 15 मुकाबले गद्दाफी स्टेडियम और लाहौर सिटी क्रिकेट एसोसिएशन (LCCA) स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट की टॉप 2 क्रिकेट टीमें सीधे महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 ()Women’s Cricket World Cup 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अक्टूबर और नवंबर में इंडिया में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का शेड्यूल
- 9 अप्रैल: पाकिस्तान vs आयरलैंड (गद्दाफी स्टेडियम) और वेस्टइंडीज vs स्कॉटलैंड (LCCA)
- 10 अप्रैल: थाईलैंड vs बांग्लादेश (LCCA)
- 11 अप्रैल: पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड (LCCA) और आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (गद्दाफी स्टेडियम)
- 13 अप्रैल: स्कॉटलैंड vs थाईलैंड (LCCA) और बांग्लादेश vs आयरलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
- 14 अप्रैल: पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
- 15 अप्रैल: थाईलैंड vs आयरलैंड (LCCA) और स्कॉटलैंड vs बांग्लादेश (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
- 17 अप्रैल: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज (LCCA) और पाकिस्तान vs थाईलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
- 18 अप्रैल: आयरलैंड vs स्कॉटलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
- 19 अप्रैल: पाकिस्तान vs बांग्लादेश (LCCA) और वेस्टइंडीज vs थाईलैंड (गद्दाफी स्टेडियम, डे/नाइट)
कौन सी टीमें लेंगे हिस्सा
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 क्वालिफायर (ICC Women’s Cricket World Cup 2025 Qualifier) कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पूर्ण सदस्य देश हैं. इन चार टीमों के लिए दो टीमें थाईलैंड और स्कॉटलैंड है. बता दें कि बांग्लादेश, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 के टॉप 10 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं थी, इसलिए अब उन्हें क्लालिफायर खेलना होगा. इन सभी टीमों का टार्गेट इसी साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है.
यह भी पढ़ें: Varun Chakravarthy Mystery Bowling ICC Champions Trophy 2025: क्यों वरुण चक्रवर्ती के ‘रहस्य’ को नहीं भेद पाए विरोधी
पांच टीमें पहले ही कर चुकी हैं क्वालिफाई
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान भारत ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2023-25) में शीर्ष छह स्थानों पर रहते हुए पहले ही वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 6 टीमों ने पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.