बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले बेस्ट Electric Scooters, देखें ये लिस्ट

बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले बेस्ट Electric Scooters, देखें ये लिस्ट

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Tuesday, June 10, 2025

Last Updated On: Sunday, June 8, 2025

TVS X
TVS X

अगर आप बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं, तो TVS X इस मामले में सबसे आगे है। लेकिन बजट और दूसरे फीचर्स के हिसाब से बाकी विकल्प भी शानदार हैं।

Authored By: संतोष आनंद

Last Updated On: Sunday, June 8, 2025

इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters) भारत में दोपहिया EV क्रांति को बढ़ावा दे रहे हैं, जो पावर, प्रैक्टिकैलिटी और आधुनिक स्मार्ट फीचर्स का शानदार मिश्रण पेश करते हैं। सरकार के प्रोत्साहन और छोटी दूरी की यात्राओं के लिए इनकी किफायती कीमत कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद कर रहे हैं। आज हम उस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसमें सबसे बड़ी स्क्रीन है।

TVS X

कई लोगों के लिए यह आश्चर्यजनक होगा, लेकिन हां, TVS X बाजार में उपलब्ध है, भले ही इसकी वेटिंग पीरियड लंबा हो। अगर हम प्रीमियम सेगमेंट को छोड़ दें, तो TVS X में 10.2 इंच का सबसे बड़ा डिस्प्ले है, जो आमतौर पर SUVs में देखा जाता है। इसमें कॉल और मैसेज अलर्ट, रीयल-टाइम वाहन डायग्नोस्टिक्स, नेविगेशन सिस्टम, एलेक्सा और स्टैटिक मोड में वीडियो देखने व गेम खेलने जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं। यह 4.44 kWh बैटरी से पावर्ड है, जो 15.6 bhp की पावर देती है और 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है। TVS के अनुसार, यह 0-40 किमी/घंटा 2.5 सेकंड में पहुंचता है, 140 किमी की IDC रेंज देता है और 0-80% चार्ज होने में 3 घंटे 40 मिनट लगते हैं।

कीमत: 2.50 लाख रुपये, एक्स-शोरूम

Ather 450X

Ather 450X में 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो गूगल नेविगेशन मैप्स द्वारा पावर्ड है। इसके अलावा, इसमें कॉल करने, मैसेज और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन प्राप्त करने, लाइव लोकेशन शेयर करने और फोन की बैटरी लेवल दिखाने जैसे फीचर्स हैं। यह दो बैटरी ऑप्शन्स 2.9 kWh और 3.7 kWh में उपलब्ध है। 2.9 kWh बैटरी 8.5 bhp पावर देती है, 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 0-40 किमी/घंटा 3.3 सेकंड में पहुंचती है।

कीमत: 1.47 लाख रुपये, एक्स-शोरूम

Ola S1 Pro

एक समय दोपहिया सेगमेंट का बादशाह रहा Ola Electric अब अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है। फिर भी, तीसरी पीढ़ी का S1 Pro बाजार में सबसे बेहतरीन स्पेक्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले स्टैंडर्ड है। यह तीन बैटरी पैक ऑप्शंस 3 kWh, 4 kWh और 5 kWh में उपलब्ध है। 3 kWh और 4 kWh बैटरी 14.7 bhp पावर देती हैं और क्रमशः 176 किमी और 242 किमी की रेंज देती हैं। टॉप 5.3 kWh मॉडल 17.4 bhp पावर और 320 किमी की IDC रेंज देता है।

कीमत: 1.13 लाख रुपये से शुरू, एक्स-शोरूम

TVS iQube

TVS ने हाल ही में iQube के टॉप वेरिएंट्स, S और ST को अपडेट किया है। ST टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट है, जो 3.5 kWh और 5.3 kWh बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है। ये क्रमशः 145 किमी और 212 किमी की IDC रेंज देते हैं। iQube ST में 7 इंच का TFT डिस्प्ले स्टैंडर्ड है, जबकि टॉप मॉडल में 7 इंच का टचस्क्रीन है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, बैटरी लेवल इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। 5.3 kWh बैटरी 5.9 bhp और 33 Nm टॉर्क देती है और 0-80% चार्ज होने में 4 घंटे 18 मिनट लगते हैं। 3.5 kWh बैटरी की पावर भी यही है, लेकिन यह 3 घंटे में 80% चार्ज हो जाती है।

कीमत: 1.50 लाख रुपये से शुरू, एक्स-शोरूम

Honda Activa e

होंडा ने जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में Activa e के साथ EV टू-व्हीलर सेगमेंट में कदम रखा। इसमें 7 इंच का TFT डिस्प्ले है, जो नेविगेशन सिस्टम, रीयल-टाइम लोकेशन, कॉल अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, सर्विसिंग रिमाइंडर जैसे फीचर्स देता है। यह दो 1.5 kWh स्वैपेबल बैटरी से पावर्ड है, जो 8 bhp और 22 Nm टॉर्क देती हैं। यह 0-60 किमी 7.3 सेकंड में पहुंचता है, 80 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है और Honda के अनुसार 102 किमी की रेंज देता है। Activa e दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और RoadSync Duo में उपलब्ध है।

कीमत: 1.17 लाख रुपये से शुरू, एक्स-शोरूम

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें