Tech News
10 प्वाइंट में जानें Google Pixel 9 Pro Fold की खूबियां
10 प्वाइंट में जानें Google Pixel 9 Pro Fold की खूबियां
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, August 14, 2024
Updated On: Thursday, August 15, 2024
Google Pixel 9 Pro Fold ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी लॉन्च हो गया है। यह भारत में लॉन्च होने वाला गूगल का पहला फोल्डेबल फोन है। हालांकि यह कंपनी का दूसरा पिक्सल-ब्रांडेड फोल्डेबल फोन है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Thursday, August 15, 2024
Google ने देश में Pixel 9 सीरीज के सभी चार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और इनमें Google के Tensor G4 चिपसेट का उपयोग किया गया है। Pixel 9 Pro Fold में 8-इंच की इनर डिस्प्ले, 6.3-इंच की कवर स्क्रीन, 4,650mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जर का सपोर्ट है। आइए 10 प्वाइंट में जानते हैं Google Pixel 9 Pro Fold की खूबियां…
Google Pixel 9 Pro Fold के फीचर्स
1. डिस्प्लेः Google ने Google Pixel 9 Pro Fold में 8-इंच (2,076×2,152 पिक्सल) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस दिया है।
2. कवर डिस्प्लेः Google Pixel 9 Pro Fold में 6.3-इंच (1,080×2,424 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
3. रियर कैमराः Pixel 9 Pro Fold में रियर पैनल पर f/1.7 अपर्चर वाला 48MP वाइड एंगल कैमरा, ऑटोफोकस और f/2.2 अपर्चर वाला 10.5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा है।
4. कवर और फ्रंट कैमराः Pixel 9 Pro Fold कवर डिस्प्ले में f.2.2 अपर्चर के साथ 10MP का कैमरा है, जबकि इनर स्क्रीन में भी समान अपर्चर के साथ 10MP का कैमरा है। Pixel 9 Pro फोल्ड में ऐड मी, हैंड्स-फ्री एस्ट्रोफोटोग्राफी, फेस अनब्लर, टॉप शॉट, फ्रीक्वेंट फेस, वीडियो बूस्ट, विंड नॉइज रिडक्शन, ऑडियो मैजिक इरेजर, मैक्रो फोकस वीडियो, मेड यू लुक और मैजिक एडिटर जैसे फीचर मिलते हैं।
5. प्रोसेसरः Pixel 9 Pro Fold में कंपनी ने Tensor G4 चिपसेट और टाइटन M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
6. रैम-स्टोरेजः भारत में Pixel 9 Pro फोल्ड में 16जीबी रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है, जबकि अमेरिका और अन्य क्षेत्रों में यूजर्स के लिए 512GB वैरिंयट का ऑप्शन भी मौजूद है।
7. सॉफ्टवेयरः Pixel 9 Pro फोल्ड एंड्रॉयड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है और इसे सात साल के एंड्रॉयड ओएस, सिक्योरिटी और पिक्सल ड्रॉप अपडेट प्राप्त होने की उम्मीद है।
8. कनेक्टिविटीः Pixel 9 Pro फोल्ड में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, अल्ट्रा-वाइडबैंड (यूडब्ल्यूबी) और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, बैरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
9. बैटरीः Pixel 9 Pro फोल्ड में 4,650mAh की बैटरी है, जिसे PPS चार्जर (45W), साथ ही Qi वायरलेस चार्जर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है। यह फेस और फिंगरप्रिंट-आधारित बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है। यह IPX8 रेटिंग के साथ आता है।
10. एआई फीचरः Pixel 9 Pro फोल्ड में कई एआई फीचर भी मिलेंगे, जैसे कि ऐड मी, पिक्सेल स्क्रीनशॉट और रीइमेजिन। इसके अलावा, फ्री Google वीपीएन और 1 साल का Google One AI प्रीमियम प्लान (जेमिनी एडवांस्ड, जीमेल और डॉक्स में जेमिनी और 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज सहित)।
Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की कीमत भारत में 1,72,999 रुपये है। भारत में फोन की सेल 22 अगस्त से शुरू होगी। यह Flipkart.com, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से उपलब्ध होगा। आप इस फोल्डिंग फोन को ओब्सीडियन (ग्रे) और पोर्सिलेन (ऑफ-व्हाइट) कलर में खरीद सकते हैं। यह भारत में गूगल का पहला फोल्डेबल फोन है।