9 लाख रुपये में लॉन्च हुई Kia Syros, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

9 लाख रुपये में लॉन्च हुई Kia Syros, जानें कब शुरू होगी डिलीवरी

Authored By: संतोष आनंद

Published On: Saturday, February 1, 2025

Kia Syros India launch aur January 2025 se booking start hone ki details.
Kia Syros India launch aur January 2025 se booking start hone ki details.

किया सायरोस को भारत में ₹8.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह एसयूवी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्पों में उपलब्ध होगी। 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

Authored By: संतोष आनंद

Updated On: Saturday, February 1, 2025

किया ने आखिरकार अपनी नई एसयूवी सायरोस (Kia Syros) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। यह एसयूवी कुछ महीने पहले पहली बार पेश की गई थी और इसका प्रोडक्शन जनवरी के मध्य में शुरू हो गया था। किया सायरोस की डिलीवरी अगले 10 दिनों में शुरू होने वाली है। यह किया की पहले से उपलब्ध सब-4 मीटर एसयूवी सोनेट से एक लाख रुपये महंगी है। कंपनी ने इसे छह ट्रिम्स में पेश किया है, जिनमें HTK, HTK (O), HTK+, HTX, HTX+ और HTX+ (O) शामिल हैं।

Kia Syros की वेरिएंट वाइज कीमत

  • किया सायरोस को भारत में ₹8.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह एसयूवी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्पों में उपलब्ध होगी।
  • 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इस इंजन के साथ HTK वेरिएंट की कीमत ₹8.99 लाख, HTK (O) की कीमत ₹9.99 लाख, HTK+ की कीमत ₹11.49 लाख और HTX वेरिएंट की कीमत ₹13.29 लाख है।
  • 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ HTK+ वेरिएंट की कीमत ₹12.79 लाख, HTX वेरिएंट की कीमत ₹14.59 लाख और HTX+ वेरिएंट की कीमत ₹15.99 लाख तय की गई है।
  • 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ HTK (O) वेरिएंट की कीमत ₹10.99 लाख, HTK+ वेरिएंट की कीमत ₹12.49 लाख और HTX वेरिएंट की कीमत ₹14.29 लाख है। 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ HTX+ वेरिएंट की कीमत ₹16.99 लाख रखी गई है।

Kia Syros launch at ₹9 lakh, delivery start details

Kia Syros इंजन-माइलेज

किया सायरोस (Kia Syros) को दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया है – एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन। 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मैनुअल वेरिएंट की माइलेज ARAI के अनुसार 18.20 kmpl है, जबकि DCT वेरिएंट 17.68 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 114 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ पेश किया गया है। मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 20.75 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट की माइलेज 17.65 kmpl है।

Kia Syros फीचर

किया सायरोस को कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, जिनमें से कई अपनी सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए हैं। इसमें छह पार्किंग सेंसर साइड डिटेक्शन के साथ, फ्लश डोर हैंडल्स और 30 इंच का इंटीग्रेटेड डिस्प्ले है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वर्चुअल क्लाइमेट कंट्रोल को एक साथ जोड़ता है। यह ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स को भी सपोर्ट करता है। इसकी सबसे खास बात इसकी रियर सीट है, जो झुकने, स्लाइड करने और 60:40 स्प्लिट कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। सीट बेस वेंटिलेटेड है, हालांकि बैकरेस्ट में यह सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा, ड्राइवर के लिए 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट भी दी गई है, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और आरामदायक हो जाता है।

Kia Syros सेफ्टी फीचर

सेफ्टी और टेक्नोलॉजी के मामले में किया सायरोस 16 रडार-बेस्ड लेवल 2 ADAS फंक्शंस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और तीन ट्रैक्शन मोड्स – रेन, स्नो और मड के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें एक बिल्ट-इन डैश कैम, ऑल-अराउंड डिस्क ब्रेक्स, छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल हैं। ये सभी फीचर्स मिलकर किया सायरोस को एक सुरक्षित और आधुनिक एसयूवी बनाते हैं, जो भारतीय बाजार में किया की पकड़ को और मजबूत कर सकती है।

तकनीकी क्षेत्र में 15 वर्षों के अनुभव के साथ, संतोष आनंद कंप्यूटर, नेटवर्किंग, और सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं। नवीनतम तकनीकी प्रगतियों से हमेशा अपडेट रहते हुए, उन्होंने अपनी लेखनी से हजारों पाठकों के लिए तकनीकी समस्याओं के प्रभावी समाधान प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, मोबाइल फोन, और बॉलीवुड एवं एंटरटेनमेंट जैसे विविध विषयों पर भी लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी तकनीकी विषयों को सरल और व्यावहारिक भाषा में प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को आसानी से समझने और उनके उपयोग में मदद करती है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें