Maruti Suzuki ने यूजर को दिया झटका, कीमत में होगी 32,500 रुपये तक की वृद्धि
Maruti Suzuki ने यूजर को दिया झटका, कीमत में होगी 32,500 रुपये तक की वृद्धि
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, January 24, 2025
Updated On: Saturday, April 26, 2025
मारुति सुजुकी द्वारा घोषित प्राइस हाइक के अनुसार, सेलेरियो हैचबैक की कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि होगी। इस कार की कीमत में ₹32,500 तक की बढ़ोतरी की जाएगी। दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी कंपनी की एमपीवी इनविक्टो पर होगी, जिसकी कीमत ₹30,000 तक बढ़ाई जाएगी।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, April 26, 2025
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी सभी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि नई कीमत 1 फरवरी, 2025 से लागू होंगी। मारुति कारों की कीमत में वृद्धि 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक होगी, जो कि मॉडल पर निर्भर करेगी। यह इस साल पहली बार है जब कंपनी अपने सभी मॉडलों पर कीमत में बढ़ोतरी कर रही है।
पिछले साल दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी ने घोषणा की थी कि वह अपनी कारों की कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी। कंपनी ने कहा था कि बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशन खर्चों के कारण यह बोझ ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है। अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से बताया है कि अगले महीने से उसकी कारों पर कितनी वृद्धि होगी।
मारुति कारों पर कीमत बढ़ोतरी: कौन-कौन सी कारें होंगी महंगी?
मारुति सुजुकी द्वारा घोषित प्राइस हाइक के अनुसार, सेलेरियो हैचबैक की कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि होगी। इस कार की कीमत में ₹32,500 तक की बढ़ोतरी की जाएगी। दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी कंपनी की एमपीवी इनविक्टो पर होगी, जिसकी कीमत ₹30,000 तक बढ़ाई जाएगी। लोकप्रिय मॉडल्स जैसे कि बलेनो, स्विफ्ट और वैगनआर की कीमत में ₹5,000 से ₹15,000 तक की वृद्धि होगी। एमपीवी अर्टिगा और XL6 की कीमत भी बढ़ेंगी। अर्टिगा की कीमत ₹15,000 और XL6 की कीमत ₹10,000 तक बढ़ेगी।
मारुति एसयूवी की कीमत भी बढ़ेंगी
मारुति सुजुकी की एसयूवी की कीमतों में ₹25,000 तक की वृद्धि की जाएगी। ग्रैंड विटारा एसयूवी, जो कंपनी की टॉप-सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है, इसकी कीमत में भी वृद्धि होगी। इसकी कीमत में ₹25,000 तक की वृद्धि होगी। अन्य एसयूवी जैसे – ब्रेजा की कीमत ₹20,000 तक बढ़ेगी। ब्रेजा मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, जो टाटा नेक्सॉन, किया सॉनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कारों को टक्कर देती है। इसके अलावा, जिम्नी और फ्रॉन्क्स जैसी एसयूवी पर सबसे कम कीमत बढ़ाई जाएगी। फ्रॉन्क्स की कीमत ₹5,500 और जिम्नी की कीमत ₹1,500 तक बढ़ाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki e Vitara ऑटो एक्सपो 2025 में पेश, जानें रेंज और फीचर की डिटेल
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।