फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल: iPhone 16 Pro Max मिलेगा 1 लाख रुपये से कम कीमत में
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, September 7, 2025
Last Updated On: Sunday, September 7, 2025
Apple अपने नए iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करने वाला है। परंपरा के अनुसार, कंपनी नए मॉडल लॉन्च होते ही पुराने Pro मॉडल्स को बंद कर देती है। यानी iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल्स अब ज्यादा समय तक उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में यह सेल उन लोगों के लिए आखिरी बड़ा मौका हो सकता है जो अभी भी iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, September 7, 2025
भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग सेल में से एक फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस बार का सेल स्मार्टफोन खरीदारों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने एक नए प्रोमोशनल पोस्टर में संकेत दिया है कि iPhone 16 Pro Max की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये से नीचे आने वाली है।
iPhone 16 Pro Max की कीमत में गिरावट
iPhone 16 Pro Max को 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसकी 256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये रखी गई थी। अब फ्लिपकार्ट ने साफ कर दिया है कि यह मॉडल बिग बिलियन डेज सेल में “xx,xxx” रुपये से शुरू होगा। इसका मतलब है कि फोन की कीमत 1,00,000 रुपये से नीचे होगी। यह डील सीमित समय के लिए होगी और स्टॉक खत्म होते ही कीमत फिर से बढ़ सकती है। अगर आप इस प्रीमियम iPhone को खरीदने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि डील लाइव होते ही तुरंत खरीदारी कर लें।
किन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट ने iPhone 16 Pro Max के अलावा कई और प्रीमियम डिवाइस पर ऑफर्स का संकेत दिया है। इनमें iPhone 16, Samsung Galaxy S24, OnePlus Buds 3 और Motorola Edge 60 Pro शामिल हैं। इसके अलावा, इस सेल में Intel PCs, 55-इंच स्मार्ट टीवी, फ्रंट-लोडिंग वॉशिंग मशीन और कई होम अप्लायंसेज पर भी डिस्काउंट देखने को मिलेगा।
iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले खरीदने का मौका
Apple अपने नए iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च करने वाला है। परंपरा के अनुसार, कंपनी नए मॉडल लॉन्च होते ही पुराने Pro मॉडल्स को बंद कर देती है। यानी iPhone 16 Pro Max जैसे मॉडल्स अब ज्यादा समय तक उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में यह सेल उन लोगों के लिए आखिरी बड़ा मौका हो सकता है जो अभी भी iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहते हैं।
क्या iPhone 16 Pro Max खरीदना चाहिए
- iPhone 16 Pro Max अब भी एक मजबूत विकल्प है।
- कैमरा परफॉर्मेंस और वीडियो क्वालिटी आज भी टॉप-क्लास मानी जाती है।
- A17 Pro चिपसेट अब भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है और iOS अपग्रेड्स अगले कई साल तक मिलते रहेंगे।
यानी अगर आप 2025 में भी इस फोन को खरीदते हैं, तो यह परफॉर्मेंस और लॉन्ग-टर्म वैल्यू के हिसाब से एक बेहतरीन फ्लैगशिप डील साबित होगा।