iPhone 17 सीरीज की इंडिया प्राइस की हुई लीक, Awe Dropping इवेंट से पहले जानें क्या है उम्मीद
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, September 7, 2025
Last Updated On: Sunday, September 7, 2025
iPhone 17 सीरीज की कीमत को लेकर भारत और अमेरिका दोनों जगह उत्सुकता बनी हुई है। जहां अमेरिका में कीमत स्थिर दिख रही हैं, वहीं भारत में रुपये की कमजोरी के चलते थोड़ी बढ़ोतरी संभव है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, September 7, 2025
एप्पल अपने सालाना Awe Dropping इवेंट में 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने वाला है। यह इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थित स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इस बार कंपनी से उम्मीद की जा रही है कि वह iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश करेगी। साथ ही, नए Apple Watch मॉडल्स, AirPods Pro 3 और AI आधारित फीचर्स का भी ऐलान हो सकता है।
भारत में कीमत पर सबकी नजर
भारतीय मार्केट में iPhone 17 की कीमत को लेकर चर्चा तेज है। टेकआर्क के चीफ एनालिस्ट फैसल कावूसा का कहना है कि बेस iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग ₹86,000 हो सकती है। इसका कारण इस साल डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में करीब 5% गिरावट है। हालांकि कुछ लीक बताते हैं कि Apple कीमत में बड़ा बदलाव नहीं करेगा, क्योंकि बेस मॉडल में ज्यादा अपग्रेड्स नहीं मिलने वाले हैं।
अमेरिका में संभावित कीमत
JP Morgan की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका में iPhone 17 की शुरुआती कीमत $799 रखी जा सकती है, जो पिछले साल जैसी ही है। नया iPhone 17 Air, जो Plus मॉडल की जगह लाएगा, $899 से $949 के बीच आ सकता है। iPhone 17 Pro की कीमत $100 बढ़कर $1,099 तक जा सकती है, जबकि Pro Max की कीमत $1,199 ही रहने की उम्मीद है।
भारत में संभावित कीमत
अगर एप्पल अपनी पुरानी प्राइसिंग स्ट्रेटेजी को जारी रखता है, तो भारत में कीमत इस प्रकार हो सकती हैं:
- iPhone 17: करीब ₹79,900
- iPhone 17 Air: करीब ₹89,900
- iPhone 17 Pro: लगभग ₹1,30,000
- iPhone 17 Pro Max: करीब ₹1,44,900 (पिछले साल जैसी ही कीमत)
भारतीय मार्केट में iPhone की स्थिति
एनालिस्ट्स का मानना है कि भारत में iPhone अभी भी मास-मार्केट डिवाइस नहीं बन पाएगा। टेकआर्क का अनुमान है कि जब सालाना शिपमेंट 1.5 करोड़ यूनिट्स तक पहुंचेगा, तब बिक्री अगले तीन से पांच साल तक स्थिर रह सकती है। अगर सब कुछ अनुकूल रहा, तो 2030-33 तक भारत में iPhone की मार्केट शेयरिंग 12-15% तक पहुंच सकती है, जबकि फिलहाल यह सिंगल-डिजिट में ही है।
iPhone 17 सीरीज की कीमत को लेकर भारत और अमेरिका दोनों जगह उत्सुकता बनी हुई है। जहां अमेरिका में कीमत स्थिर दिख रही हैं, वहीं भारत में रुपये की कमजोरी के चलते थोड़ी बढ़ोतरी संभव है। हालांकि असली तस्वीर 9 सितंबर को Apple के Awe Dropping इवेंट में ही साफ होगी, जब कंपनी आधिकारिक कीमत का ऐलान करेगी।