Tech News
POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन
POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, July 27, 2024
Updated On: Saturday, April 12, 2025
आज दुनियाभर में डेडपूल और वूल्वरिन फिल्म थिएटर में रिलीज हो गया है। इसी के साथ स्मार्टफोन ब्रांड POCO ने आधिकारिक तौर पर भारत में डेडपूल लिमिटेड वर्जन POCO F6 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन डेडपूल डिजइन के साथ आता है, लेकिन इसमें आपको POCO F6 वाले ही सभी स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं। आइए POCO F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन के बारे में जानते हैं विस्तार से...
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, April 12, 2025
Deadpool Limited Edition POCO F6 की कीमत
Deadpool Limited Edition POCO F6 का डिजाइन
मार्वल स्टूडियोज के सहयोग से लॉन्च किए गए डेडपूल लिमिटेड वर्जन POCO F6 में ब्लैक कलर के किनारों के साथ गहरे रेड कलर का बैक पैनल है। पैनल में डेडपूल और वूल्वरिन डिजाइन भी है और एलईडी फ्लैश रिंग डेडपूल की आंखों जैसा दिखता है। स्मार्टफोन एक कस्टमाइज्ड बॉक्स में आता है, जिसमें डेडपूल लोगो वाला चार्जर और डेडपूल मास्क के आकार का सिम इजेक्टर शामिल है। हालांकि यह किसी डेडपूल-स्पेशल सॉफ्टवेयर थीम या वॉलपेपर की पेशकश नहीं करता है, जिसकी पहले उम्मीद की जा रही थी।
डेडपूल लिमिटेड वर्जन POCO F6 स्पेसिफिकेशंस
POCO F6 की तरह डेडपूल लिमिटेड एडिशन POCO F6 में 2400 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ के साथ 6.67-इंच 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट पर रन करता है। साथ ही इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।
स्मार्टफोन में कैमरा फीचर की बात करें, तो इसमें 50MP OIS-इनेबल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें भी रेगुलर वर्जन की तरह ही 20MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी, 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, IP64 रेटिंग, NFC, ब्लूटूथ 5.4 आदि मिलते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer): इस पेज पर दिखाए गए सभी उत्पादों के मूल्य और फीचर्स केवल ऑनलाइन उपलब्ध स्रोतों के आधार पर प्रस्तुत किये गये है. हालांकि, इसमें परिवर्तन संभव हैं. प्रदर्शित कीमतें विभिन्न विक्रेताओं, स्थानों, ऑफर्स और समय के अनुसार भिन्न हो सकती हैं. वास्तविक कीमत, उपलब्धता और विशिष्टताओं की पुष्टि के लिए कृपया खरीदारी से पहले अधिकारिक विक्रेता या निर्माता की वेबसाइट देखें. हम किसी भी प्रकार के मूल्य अंतर या परिवर्तन के लिए उत्तरदायी नहीं हैं. अंतिम खरीदारी निर्णय लेने से पहले सभी विवरणों की जांच करना सुनिश्चित करें.