Tech News
8.03 इंच फोल्डेबल स्क्रीन वाली Vivo X Fold 5 लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और 6000mAh बैटरी
8.03 इंच फोल्डेबल स्क्रीन वाली Vivo X Fold 5 लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और 6000mAh बैटरी
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, July 14, 2025
Last Updated On: Monday, July 14, 2025
वीवो एक्स फोल्ड 5 की कीमत भारत में 1,49,999 रुपये है। यह कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। यह फोन टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Monday, July 14, 2025
वीवो एक्स फोल्ड 5 (Vivo X Fold 5) भारत में लॉन्च हो गया है, इसके साथ ही कंपनी ने वीवो एक्स200 एफई को भी पेश किया है। यह एक बुक स्टाइल फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन है, जिसमें 8.03 इंच की फोल्ड होने वाली अंदरूनी स्क्रीन और 6.53 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो 16GB रैम और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके पीछे तीन 50 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं, जिनमें एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। साथ ही, इसमें दो 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे भी दिए गए हैं।
वीवो एक्स फोल्ड 5 की कीमत
वीवो एक्स फोल्ड 5 की कीमत भारत में 1,49,999 रुपये है। यह कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। यह फोन टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी बिक्री 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर शुरू होगी।
वीवो एक्स फोल्ड 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- फोन में 8.03 इंच की फोल्डेबल AMOLED इनर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2480×2200 पिक्सल है। वहीं, बाहर की ओर 6.53 इंच की AMOLED कवर स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2748×1172 पिक्सल है। दोनों स्क्रीन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और ये TÜV राइनलैंड ग्लोबल आई प्रोटेक्शन 3.0 और जाइस मास्टर कलर सर्टिफिकेशन के साथ आती हैं।
- इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसके साथ 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है।
- कैमरे की बात करें, तो इस फोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और f/1.57 अपर्चर मिलता है। दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस है, जो 3x ऑप्टिकल और 100x डिजिटल जूम करता है, इसमें भी OIS और f/2.55 अपर्चर मिलता है। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रावाइड लेंस है, जिसका अपर्चर f/2.05 है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के अंदर और बाहर दोनों तरफ 20 मेगापिक्सल के कैमरे मिलते हैं, जिनका अपर्चर f/2.4 है। फोन में AI इमेज स्टूडियो के फीचर्स भी मिलते हैं।
- बैटरी की बात करें, तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IPX8, IPX9 और IP5X रेटिंग मिली है।
सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी में डुअल नैनो सिम, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, OTG, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। फोन फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 9.2mm और ओपन होने पर 4.3mm होती है। इसका वजन 217 ग्राम है।