Tech News
Ola Roadster X और Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और बैटरी की डिटेल
Ola Roadster X और Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत, रेंज और बैटरी की डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, February 5, 2025
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Ola Roadster X और Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक नया ऑप्शन है. इनका फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और प्रभावशाली रेंज इसे आकर्षक बनाते हैं.
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Thursday, February 6, 2025
Ola Electric ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹74,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह लॉन्च नई जनरेशन S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद किया गया है. Roadster सीरीज की कीमत पिछले साल अगस्त में घोषित की गई थीं, लेकिन कंपनी ने अब तक एक भी यूनिट डिलीवर नहीं की थी. आज की आधिकारिक घोषणा के साथ Roadster X की डिलीवरी मार्च के मध्य में शुरू होने की उम्मीद है. इसका प्रोडक्शन पिछले महीने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में स्थित Ola Futurefactory में शुरू हुआ था. इस इलेक्ट्रिक बाइक को दो लाइनअप – Roadster X और Roadster X+ में पेश किया गया है.
Ola Roadster X की कीमत
- Roadster X 2.5 kWh की इंट्रोडक्ट्री प्राइस ₹74,999 और एक्चुअल प्राइस ₹89,999 है.
- Roadster X 3.5 kWh की इंट्रोडक्ट्री प्राइस ₹84,999 और एक्चुअल प्राइस ₹99,999 है.
- Roadster X 4.5 kWh की इंट्रोडक्ट्री प्राइस ₹94,999 और एक्चुअल प्राइस ₹1,09,999 है
- Roadster X+ 4.5 kWh की इंट्रोडक्ट्री प्राइस ₹1,04,999 और एक्चुअल प्राइस ₹1,19,999 है.
- Roadster X+ 9.1 kWh की इंट्रोडक्ट्री प्राइस ₹1,54,999 और एक्चुअल प्राइस ₹1,69,999 है.
Ola Roadster X, Roadster X+: डिजाइन
Ola Roadster X का डिजाइन Ola Electric स्कूटर्स की तरह फ्यूचरिस्टिक और मिनिमलिस्टिक लुक के साथ आता है. बाइक की बॉडी को शार्प और ऐज्ड डिजाइन दिया गया है. इसकी बैटरी पैक को फ्यूल टैंक जैसे दिखने वाले हिस्से के नीचे फिट किया गया है, जिसमें एक छोटा स्टोरेज कंपार्टमेंट भी दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्लीक रेक्टेंगुलर LED हेडलाइट क्लस्टर, DRL, फ्लैट सिंगल-पीस सीट और सिंगल-पीस पिलियन ग्रैब रेल दी गई है। कुल मिलाकर, इसका स्टाइल मॉडर्न एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक जैसा दिखता है. Ola Roadster X और Roadster X+ पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं – सेरामिक व्हाइट, पाइन ग्रीन, इंडस्ट्रियल सिल्वर, स्टेलर ब्लू, और एंथ्रेसाइट.
Ola Roadster X, Roadster X+: फीचर्स और हार्डवेयर
Roadster X में 4.3-इंच का LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा, हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स सभी LED हैं. यह बाइक क्रूज कंट्रोल, Ola Maps के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, रिवर्स मोड, OTA अपडेट, डिजिटल की और DIY मोड जैसी सुविधाओं से लैस है। सेफ्टी फीचर्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, जियो और टाइम फेंसिंग, टॉ और थेफ्ट डिटेक्शन, इमरजेंसी SOS और व्हीकल लोकेटर हैं.
हार्डवेयर की बात करें, तो यह बाइक डबल-डाउन ट्यूब चेसिस पर आधारित है. इसमें आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे डबल-कॉइल सस्पेंशन दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. बाइक 18-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलती है.
Ola Roadster X, Roadster X+: पावरट्रेन और परफॉर्मेंस
Ola Roadster X को तीन बैटरी पैक ऑप्शन्स में पेश किया गया है – 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh। इन तीनों वेरिएंट्स में 7 kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 9.4 bhp की पावर देता है. बाइक की टॉप स्पीड 118 kmph है और यह 0-40 kmph की स्पीड महज 3.1 सेकंड में पकड़ सकती है। 4.5 kWh बैटरी पैक के साथ यह 252 किमी की रेंज प्रदान करती है.
दूसरी ओर, Roadster X+ में दो बैटरी विकल्प मिलते हैं – 4.5 kWh और 9.1 kWh। इसमें 11 kW की मोटर दी गई है, जो 14.75 bhp की पावर उत्पन्न करती है. इसकी टॉप स्पीड 125 kmph है और यह 0-40 kmph की स्पीड सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ सकती है. 9.1 kWh बैटरी पैक में Ola के 4680 भारत सेल का उपयोग किया गया है और यह एक बार चार्ज करने पर 501 किमी की रेंज प्रदान करने का दावा करता है.
Ola Roadster X और Roadster X+ इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एक नया ऑप्शन है. इनका फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और प्रभावशाली रेंज इसे आकर्षक बनाते हैं. खासतौर पर Roadster X+ 9.1 kWh वेरिएंट की 501 किमी रेंज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है.