Suzuki V-Strom 160 ने कोलंबिया में दी दस्तक, जानें भारत में कब होगी लॉन्च
Suzuki V-Strom 160 ने कोलंबिया में दी दस्तक, जानें भारत में कब होगी लॉन्च
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, November 29, 2024
Updated On: Saturday, April 26, 2025
फिलहाल V-Strom 160 को भारतीय बाजार में पेश करने की संभावना कम है, क्योंकि सुजुकी पहले से ही Gixxer 155 जैसे विकल्प यहां उपलब्ध कराती है। फिर भी यदि यह लॉन्च होती है, तो यह उन खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकती है, जो एडवेंचर बाइक के अनुभव को किफायती दामों में चाहते हैं।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, April 26, 2025
सुजुकी ने अपनी मशहूर V-Strom रेंज में एक नया मॉडल V-Strom 160 को कोलंबियाई बाजार में लॉन्च किया है। यह कंपनी की एडवेंचर बाइक रेंज का सबसे छोटा और किफायती मॉडल है। चार साल पहले इसके पेटेंट की खबरें सामने आई थीं, जिससे यह उम्मीद जगी थी कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि तब यह योजना पूरी नहीं हो पाई। अब इसके कोलंबिया लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में इसकी संभावना फिर से बढ़ गई है।
डिजाइन और स्टाइलिंग
V-Strom 160 का डिजाइन इसके प्रमुख मॉडल V-Strom 1050 और Suzuki DR Big से प्रेरित है। इसमें वर्टिकल डुअल-पॉड LED हेडलैंप, बड़ी “बीक,” एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और फ्लोटिंग टेल सेक्शन जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में एडवांस एग्जॉस्ट और उभरे हुए पिलियन ग्रैब रेल्स भी हैं। हालांकि इसमें हैंडगार्ड्स नहीं हैं, जो पेटेंट इमेज में देखे गए थे।
फीचर्स और हार्डवेयर
इस बाइक में फुल डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स हैं। हार्डवेयर में KYB का प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। बाइक 17-इंच अलॉय व्हील्स पर चलती है, जो 100/80 फ्रंट और 130/70 रियर टायर्स के साथ आते हैं। टायर का नॉबी पैटर्न इसे हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए उपयुक्त बनाता है।
इंजन और परफॉर्मेंस
V-Strom 160 में 162cc का सिंगल-सिलेंडर, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 14.75 bhp पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह एक रोड-बेस्ड बाइक है, जो एडवेंचर टूरर स्टाइल के साथ पेश की गई है।
भारत में लॉन्च की संभावना
फिलहाल V-Strom 160 को भारतीय बाजार में पेश करने की संभावना कम है, क्योंकि सुजुकी पहले से ही Gixxer 155 जैसे विकल्प यहां उपलब्ध कराती है। फिर भी यदि यह लॉन्च होती है, तो यह उन खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकती है, जो एडवेंचर बाइक के अनुभव को किफायती दामों में चाहते हैं। इसकी कीमत और फीचर्स इसे सेगमेंट में मजबूत दावेदार बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।