WhatsApp पर अब Android यूजर्स को मिलेगा Document स्कैनिंग का नया फीचर
WhatsApp पर अब Android यूजर्स को मिलेगा Document स्कैनिंग का नया फीचर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Monday, June 30, 2025
Updated On: Sunday, June 29, 2025
WhatsApp का यह नया डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, जो ऑफिस या प्रोफेशनल कामों में PDF शेयर करते हैं। हालांकि अभी यह सभी यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि बीटा वर्जन यूज करने वालों के लिए ही जारी हुआ है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Sunday, June 29, 2025
WhatsApp ने आखिरकार Android यूजर्स के लिए डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर लाने की शुरुआत कर दी है। हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स को ही दी जा रही है। iOS पर यह सुविधा पहले से मौजूद थी, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी WhatsApp ने थर्ड-पार्टी स्कैनर ऐप्स की जरूरत को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
इस नए फीचर की मदद से यूजर WhatsApp के अंदर से ही किसी डॉक्यूमेंट की फोटो खींचकर उसे स्कैन कर सकते हैं और PDF फॉर्मेट में सीधे शेयर कर सकते हैं यानी अब अलग से कोई ऐप खोलने की झंझट नहीं।
कैसे काम करता है नया स्कैन डॉक्यूमेंट फीचर?
WhatsApp का यह फीचर बीटा वर्जन 2.25.18.29 में सबसे पहले देखा गया था, लेकिन उस समय यह एक्टिव नहीं था। अब यह कई बीटा यूजर्स को Google Play Store से लेटेस्ट अपडेट के बाद मिलना शुरू हो गया है। जब आप किसी चैट में अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करेंगे, तो अब आपको Scan Document का नया ऑप्शन दिखाई देगा, जो Browse Documents और Choose from gallery के साथ दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका फोन का कैमरा खुल जाएगा और आप सीधे डॉक्यूमेंट की फोटो लेकर उसे स्कैन कर सकते हैं।
मैनुअल और ऑटोमैटिक मोड की सुविधा
WhatsApp इस फीचर में यूजर्स को दो तरह के ऑप्शन देता है- मैनुअल और ऑटोमैटिक। मैनुअल मोड में आप खुद तय कर सकते हैं कि डॉक्यूमेंट का कौन-सा हिस्सा स्कैन करना है, जबकि ऑटोमैटिक मोड में WhatsApp खुद ही डॉक्यूमेंट के किनारों को पहचानकर स्कैनिंग पूरी करता है। इससे स्कैनिंग और शेयरिंग का प्रोसेस और भी तेज और आसान हो जाता है।
WhatsApp में AI आधारित नया फीचर भी
इस फीचर के साथ-साथ WhatsApp ने हाल ही में एक नया AI फीचर भी रोलआउट किया है जो आपकी चैट्स का सारांश यानी summary बना सकता है। Meta AI सपोर्टेड यह फीचर आपके पुराने चैट्स का बुलेट-पॉइंट में सारांश बनाकर यह बताती है कि बातचीत किस बारे में थी ताकि आप चैट को फिर से पढ़े बिना ही उसकी जरूरी बातों को समझ सकें।
WhatsApp का यह नया डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, जो ऑफिस या प्रोफेशनल कामों में PDF शेयर करते हैं। हालांकि अभी यह सभी यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि बीटा वर्जन यूज करने वालों के लिए ही जारी हुआ है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे सभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।